ETV Bharat / state

नालंदा में CM नीतीश की जनसंवाद यात्रा, रहुई में लोगों से बोले- 'मैं आपको कभी नहीं भूल सकता..'

सीएम नीतीश कुमार जनसंवाद यात्रा (CM Nitish Kumar Jansamvad Yatra) के दौरान नालंदा के रहुई पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि 'मैं आपको कभी नहीं भूल सकता हूं.'

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 5:22 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar in Nalanda) जन संवाद यात्रा को लेकर अपनी कर्म भूमि रहुई प्रखंड पहुंचे. जहां उन्होंने रास्ते में मोरातालाब, इतासंग, भादवा, गैबी और रहुई बाजार में घंटों कड़ी धूप में खड़े रहे कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया. सीएम नीतीश खुद सड़कों पर घूम-घूमकर एक-एक कार्यकर्ताओं से मिले (CM Nitish met people in Nalanda) और उनकी जन समस्याओं को भी सुना. नीतीश कुमार ने जनसंवाद यात्रा के दौरान पंडाल में पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे नालंदा, जनता से सीधे की मुलाकात.. सुनी समस्या

इस दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि ''मैंने रहुई के इलाके से ही अपनी राजनीतिक कैरियर की शुरूआत की थी. मैं आज ही के दिन यहां से 1985 में पहली बार विधायक बना और सांसद चुनकर भी गया था. मैं रहुई के लोगों को कभी नहीं भूल सकता हूं. जिस विश्वास के साथ आपने काम करने का आशीर्वाद दिया है. उसी आशीर्वाद को लेकर में हमेशा आप लोग की खिदमत में लगा रहूंगा. हमने 16 साल से लोगों की सेवा करने का काम किया है, इसलिए मैंने सोचा कि इस बार अपने पुराने विधानसभा और लोकसभा के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना जाय और उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास भी किया जाए.''

नालंदा में जनता की सुनी समस्याएं: बता दें कि नीतीश कुमार 17 मार्च से अपने गृह क्षेत्र नालंदा के हरणौत और रहुई दौरे पर हैं. इसके बाद 1 अप्रैल से लेकर 7 अप्रैल तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे. नगरनौसा में सीएम के साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह और नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार के अलावा कई विधायक और नेता मौजूद रहे.

CM नीतीश मोकामा का कर चुके दौरा: इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 मार्च को मोकामा विधानसभा क्षेत्र के पंडारक प्रखण्ड अंतर्गत पोखरपर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी. इसके अलावा घोसबरी, हाथीदह, मरांची, रामपुर डुमरा, पंडारक प्रखंड के कई इलाकों में मुख्यमंत्री ने भ्रमण लोगों से मुलाकात की और फीडबैक भी लिया था. इसके बाद उन्होंने अपने पुराने संसदीय क्षेत्र बाढ़ का दौरा किया था.

बिहार में लागू है आचार संहिता: बता दें कि बिहार में 24 एमएलसी सीटों पर चुनाव (Elections on 24 MLC seats in Bihar) होना है और उसके लिए चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसके कारण आचार संहिता भी लगा हुआ है. इसलिए मुख्यमंत्री ने इसे निजी कार्यक्रम घोषित कर रखा है, इस यात्रा के दौरान कोई बड़ा आयोजन नहीं हो रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नालंदा: बिहार के नालंदा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar in Nalanda) जन संवाद यात्रा को लेकर अपनी कर्म भूमि रहुई प्रखंड पहुंचे. जहां उन्होंने रास्ते में मोरातालाब, इतासंग, भादवा, गैबी और रहुई बाजार में घंटों कड़ी धूप में खड़े रहे कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया. सीएम नीतीश खुद सड़कों पर घूम-घूमकर एक-एक कार्यकर्ताओं से मिले (CM Nitish met people in Nalanda) और उनकी जन समस्याओं को भी सुना. नीतीश कुमार ने जनसंवाद यात्रा के दौरान पंडाल में पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे नालंदा, जनता से सीधे की मुलाकात.. सुनी समस्या

इस दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि ''मैंने रहुई के इलाके से ही अपनी राजनीतिक कैरियर की शुरूआत की थी. मैं आज ही के दिन यहां से 1985 में पहली बार विधायक बना और सांसद चुनकर भी गया था. मैं रहुई के लोगों को कभी नहीं भूल सकता हूं. जिस विश्वास के साथ आपने काम करने का आशीर्वाद दिया है. उसी आशीर्वाद को लेकर में हमेशा आप लोग की खिदमत में लगा रहूंगा. हमने 16 साल से लोगों की सेवा करने का काम किया है, इसलिए मैंने सोचा कि इस बार अपने पुराने विधानसभा और लोकसभा के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना जाय और उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास भी किया जाए.''

नालंदा में जनता की सुनी समस्याएं: बता दें कि नीतीश कुमार 17 मार्च से अपने गृह क्षेत्र नालंदा के हरणौत और रहुई दौरे पर हैं. इसके बाद 1 अप्रैल से लेकर 7 अप्रैल तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे. नगरनौसा में सीएम के साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह और नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार के अलावा कई विधायक और नेता मौजूद रहे.

CM नीतीश मोकामा का कर चुके दौरा: इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 मार्च को मोकामा विधानसभा क्षेत्र के पंडारक प्रखण्ड अंतर्गत पोखरपर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी. इसके अलावा घोसबरी, हाथीदह, मरांची, रामपुर डुमरा, पंडारक प्रखंड के कई इलाकों में मुख्यमंत्री ने भ्रमण लोगों से मुलाकात की और फीडबैक भी लिया था. इसके बाद उन्होंने अपने पुराने संसदीय क्षेत्र बाढ़ का दौरा किया था.

बिहार में लागू है आचार संहिता: बता दें कि बिहार में 24 एमएलसी सीटों पर चुनाव (Elections on 24 MLC seats in Bihar) होना है और उसके लिए चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसके कारण आचार संहिता भी लगा हुआ है. इसलिए मुख्यमंत्री ने इसे निजी कार्यक्रम घोषित कर रखा है, इस यात्रा के दौरान कोई बड़ा आयोजन नहीं हो रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.