नालंदा (अस्थावां): जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में शौच के लिए गए युवक का पैर फिसलने से तालाब में डूब कर मौत हो गई. मृतक की पहचान महम्मदपुर गांव निवासी सरयुग साव के 35 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में की गई है.
ग्रामीणों ने दी सूचना
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मंगलवार की शाम शौच के लिए गया था. शाम में घर नहीं लौटने पर रात भर घर के परिवार लोगों ने काफी खोज बीन की. बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने गांव के तालाब में शव देखा. इसकी सूचना परिवार के सदस्यों को दी गई.
गाड़ी चलाता था युवक
सूचना मिलते ही परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद पूरे गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई. मृतक तीन भाईयों में सबसे बड़ा था. मृतक की तीन बेटी है. मृतक गांव में रहकर गाड़ी चलाकर जीवन यापन करता था. लॉकडाउन की वजह से लगभग चार महीने से घर पर ही था.
परिजन को दिया गया मुआवजा
सीओ सुनील कुमार ने कहा कि आपदा के तहत चार लाख रुपये का चेक मृतक की पत्नी विक्की कुमारी को दिया गया है. महम्मदपुर के मुखिया किशोर कुमार ने कबीर अंत्येष्टि के तहत मदद का आश्वासन दिया. वहीं थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.