नालंदाः बिहार के नलांदा में चुनावी रंजिश में बमबाजी (Bombing in Nalanda) की गई है. घटना जिले के बिहार थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 की है. जिसके बाद लोगों मे दहशत का माहौल हो गया है. बताया जा रहा है कि चुनावी रंजिश में बदमाशों ने घर के ऊपर बमबाजी की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है. गृहस्वामी गजाला प्रवीण ने बताया कि घर के सदस्य घर के अंदर थे तभी जोरदार धमाका हुआ. जिससे उनके घर का एक खिड़की टूट गयी.
यह भी पढ़ेंः एक बार फिर छपरा में जहरीली शराब की दस्तक..! नए साल के जश्न में छलकाया था जाम, पटना रेफर
बच्चे को भी चोटें आईः गजाला प्रवीण ने बताया कि घटना में वहां पर मौजूद उनके बच्चे को भी चोटें आई. बताया कि नगर निगम चुनाव में विजयी प्रत्याशी के पक्ष में मदद करते हुए उनके पक्ष में अपना मतदान किया था. इसी खुन्नस में विपक्षी लोगों ने इस बमबारी की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की जानकारी मिलते ही बिहार थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर बम के जले हुए अवशेष को बरामद किया है. सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने कहा कि घटना चुनावी रंजिश में जरूर घटी है. लेकिन बमबारी जैसी घटना प्रतीत नहीं हो रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
कार्रवाई की मांगः गजाला प्रवीण ने बताया कि वह घर पर नहीं थी. उसकी दोनों बेटी और बेटा घर में सोया हुआ था. इसी दौरान किसी ने घर पर बम बरसा दिया. जिससे मेरे घर की खिड़की टूट गई. मेरा बेटा बेड से नीचे फेंका गया. अगर मेरे बच्चो को कुछ हो जाता तो क्या होता? घटना के बाद उल्टा मोहल्ले के लोग हम पर ही सवाल उठा रहे हैं. बताया की चुनावी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है. हम पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग करते हैं.
"बमबारी की घटना की सूचना मिली थी लेकिन बमबारी जैसी घटना प्रतीत नहीं हो रही है. पुलिस घटनास्थल से सैंपल लिया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जाएगा." -डॉ. शिब्ली नोमानी, सदर डीएसपी