ETV Bharat / state

यूक्रेन में फंसे हैं बिहारशरीफ के राहुल, बहन ने लगाई सरकार से भाई के वतन वापसी की गुहार - रूस यूक्रेन युद्ध

यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई के लिए गए बिहारशरीफ के छात्र राहुल कुमार की बहन और मां ने सरकार से उन्हें वापस बुलाने की गुहार लगाई है. राहुल कुमार भी यूक्रेन में रूस के हमले (Russia Attack Ukraine) के बाद वहां से बाहर नहीं निकल सके हैं, जिससे उनके परिजन काफी परेशान हैं.

यूक्रेन में फंसे बिहारशरीफ के राहुल
यूक्रेन में फंसे बिहारशरीफ के राहुल
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 2:28 PM IST

नालंदाः दुनिया के दो देश रूस और यूक्रेन में जंग (Russia Ukraine war) छिड़ी है. जहां यूक्रेन में रूस लगातार बमबारी कर रहा है और वहां के हालात काफी खराब हैं. इस बीच बिहार के कई छात्र जो मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन गए थे, अब तक वहां से भारत नहीं लौट सके हैं. उन्हीं में बिहारशरीफ के सोहसराय के राहुल कुमार (Biharsharif Student Stranded In Ukraine) भी हैं, जो देश लौटने के लिए परेशान हैं. राहुल की मां ने सरकार से बेटे को जल्द वापस बुलाने की मांग की है. हालांकि भारत सरकार ने हजारों छात्रों को वापस बुला लिया है, लेकिन कई छात्र अभी भी वहीं है.

ये भी पढ़ेंः बुखारेस्ट पहुंचा एअर इंडिया का विमान, यूक्रेन में फंसे लोगों को लेकर लौटेगा

बिहारशरीफ के सोहसराय थानान्तर्गत खासगंज मोहल्ले से मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन गए 21 वर्षीय छात्र राहुल कुमार रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान यूक्रेन में फंस गए हैं, जो सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. वहीं, युद्ध की खबर जैसे ही राहुल के परिजनों को मिली, तब से घर के सभी सदस्य काफी परेशान हैं. परिजनों ने भारत और बिहार सरकार से अपने बच्चे को वापस बुलाने की मांग की है.

पढ़ें : 3rd Day Of Russia-Ukraine War : यूक्रेन की राजधानी पर हमला, दहल उठा कीव

राहुल कुमार के पिता बढ़ई मिस्त्री अजय शर्मा सोहसराय में लकड़ी का दुकान चलाते हैं. कड़ी मशक्कत के बाद अपने इकलौते पुत्र को अच्छी शिक्षा देते हुये मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन के खरबीया भेजा था. बीते साल 25 नवंबर को यूक्रेन के लिए वो रवाना हुआ था. राहुल का यह पहला वर्ष है, पांच वर्षों तक रह कर मेडिकल की पढ़ाई पूरी करनी है. राहुल के पिता अजय शर्मा, मॉ रिंकी देवी, बहन रानी कुमारी यूक्रेन पर किये गये हमले के बाद काफी भयभीत नजर आ रहे है. इन लोगों की बेटे राहुल से लगातार बातचीत जारी है.

ये भी पढ़ेंः यूक्रेन में रूस के हमले से कभी न भूलने वाली तबाही, देखिए युद्ध के भयावह मंजर

राहुल द्वारा परिजनों को बताया गया कि वह पूरी तरह से सुरक्षित है. लेकिन कॉलेज के बेसमेंट में करीब 300 छात्रों के साथ किस तरह रह रहा है. भारतीय दूतावास की ओर से फिलहाल राहुल का कोई संपर्क स्थापित नहीं हो सका है, जिसके बाद से परिजन काफी परेशान नजर आ रहे हैं. परिजनों का कहना है कि उनके पुत्र को वापस भारत लाने में सरकार मदद करें.

वहीं, छात्र राहुल ने भी मीडिया से फोन पर बात कर अपनी वर्तमान स्थिति को बताया कि कैसे वह और उसके करीब 300 से अधिक छात्र कॉलेज के बेसमेंट में रहकर अपनी जान की रक्षा कर रहे हैं. राहुल ने सरकार से मदद की गुहार लगाया और वतन वापसी का इंतजाम करने की अपील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की.
यह भी पढ़ें - Stranded in Ukraine: यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीय छात्र, जानें राज्यवार ब्यौरा, हेल्पलाइन नंबर्स

यह भी पढ़ें - बिहार सरकार की अपील- यूक्रेन में रह रहे प्रदेश वासियों को लाने का प्रयास जारी, छात्र और अभिभावक ना हों परेशान

यह भी पढ़ें - यूक्रेन से दरभंगा लौटी छात्रा ने सुनाई आपबीती, कहा- वहां भय का माहौल, एयरलाइंस उठा रहीं मजबूरी का फायदा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



नालंदाः दुनिया के दो देश रूस और यूक्रेन में जंग (Russia Ukraine war) छिड़ी है. जहां यूक्रेन में रूस लगातार बमबारी कर रहा है और वहां के हालात काफी खराब हैं. इस बीच बिहार के कई छात्र जो मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन गए थे, अब तक वहां से भारत नहीं लौट सके हैं. उन्हीं में बिहारशरीफ के सोहसराय के राहुल कुमार (Biharsharif Student Stranded In Ukraine) भी हैं, जो देश लौटने के लिए परेशान हैं. राहुल की मां ने सरकार से बेटे को जल्द वापस बुलाने की मांग की है. हालांकि भारत सरकार ने हजारों छात्रों को वापस बुला लिया है, लेकिन कई छात्र अभी भी वहीं है.

ये भी पढ़ेंः बुखारेस्ट पहुंचा एअर इंडिया का विमान, यूक्रेन में फंसे लोगों को लेकर लौटेगा

बिहारशरीफ के सोहसराय थानान्तर्गत खासगंज मोहल्ले से मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन गए 21 वर्षीय छात्र राहुल कुमार रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान यूक्रेन में फंस गए हैं, जो सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. वहीं, युद्ध की खबर जैसे ही राहुल के परिजनों को मिली, तब से घर के सभी सदस्य काफी परेशान हैं. परिजनों ने भारत और बिहार सरकार से अपने बच्चे को वापस बुलाने की मांग की है.

पढ़ें : 3rd Day Of Russia-Ukraine War : यूक्रेन की राजधानी पर हमला, दहल उठा कीव

राहुल कुमार के पिता बढ़ई मिस्त्री अजय शर्मा सोहसराय में लकड़ी का दुकान चलाते हैं. कड़ी मशक्कत के बाद अपने इकलौते पुत्र को अच्छी शिक्षा देते हुये मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन के खरबीया भेजा था. बीते साल 25 नवंबर को यूक्रेन के लिए वो रवाना हुआ था. राहुल का यह पहला वर्ष है, पांच वर्षों तक रह कर मेडिकल की पढ़ाई पूरी करनी है. राहुल के पिता अजय शर्मा, मॉ रिंकी देवी, बहन रानी कुमारी यूक्रेन पर किये गये हमले के बाद काफी भयभीत नजर आ रहे है. इन लोगों की बेटे राहुल से लगातार बातचीत जारी है.

ये भी पढ़ेंः यूक्रेन में रूस के हमले से कभी न भूलने वाली तबाही, देखिए युद्ध के भयावह मंजर

राहुल द्वारा परिजनों को बताया गया कि वह पूरी तरह से सुरक्षित है. लेकिन कॉलेज के बेसमेंट में करीब 300 छात्रों के साथ किस तरह रह रहा है. भारतीय दूतावास की ओर से फिलहाल राहुल का कोई संपर्क स्थापित नहीं हो सका है, जिसके बाद से परिजन काफी परेशान नजर आ रहे हैं. परिजनों का कहना है कि उनके पुत्र को वापस भारत लाने में सरकार मदद करें.

वहीं, छात्र राहुल ने भी मीडिया से फोन पर बात कर अपनी वर्तमान स्थिति को बताया कि कैसे वह और उसके करीब 300 से अधिक छात्र कॉलेज के बेसमेंट में रहकर अपनी जान की रक्षा कर रहे हैं. राहुल ने सरकार से मदद की गुहार लगाया और वतन वापसी का इंतजाम करने की अपील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की.
यह भी पढ़ें - Stranded in Ukraine: यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीय छात्र, जानें राज्यवार ब्यौरा, हेल्पलाइन नंबर्स

यह भी पढ़ें - बिहार सरकार की अपील- यूक्रेन में रह रहे प्रदेश वासियों को लाने का प्रयास जारी, छात्र और अभिभावक ना हों परेशान

यह भी पढ़ें - यूक्रेन से दरभंगा लौटी छात्रा ने सुनाई आपबीती, कहा- वहां भय का माहौल, एयरलाइंस उठा रहीं मजबूरी का फायदा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.