नालंदाः बिहार बंद को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के लोग सुबह से ही सड़कों पर उतर चुके हैं. सड़कों पर वाहनों का आवागमन बंद है. चारों तरफ प्रदर्शन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी हो रही है. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस भी चारों तरफ तैनात है.
यातायात पूरी तरह अवरुद्ध
बंद को लेकर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने यातायात को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया गया है. आने जाने वाले लोगों को किसी भी तरह आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा है. बिहार बंद को लेकर राष्ट्रीय जनता दल और रालोसपा कार्यकर्ता सड़क पर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः पटना सिटी में RJD कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन, ट्रैक पर किया जमकर प्रदर्शन
श्रमजीवी एक्सप्रेस को रोकने की कोशिश
प्रदर्शनकारी बिहारशरीफ के रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे और ट्रेनों को रोकने की कोशिश की. राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस को रेलवे क्रॉसिंग के पास रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन पुलिस की तत्परता से ट्रेन को रोकने नहीं दिया गया.