नालंदाः जिले में बीएमपी के ट्रेनर दारोगा पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. घटना इस्लामपुर बस स्टैंड के पास की है. हमले के बाद इस्लामपुर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
लगाए गए 7 टांके
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बीएमपी के ट्रेनर दरोगा शिवजी यादव बस स्टैंड के पास लगा जाम हटा रहे थे. तभी असामाजिक तत्वों ने उनपर हमला कर दिया. जिसमें दारोगा का सिर फट गया. जिसके बाद उन्हें 7 टांके लगाए गए हैं.
2 सालों से इस्लामपुर थाने में हैं पदस्थापित
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव निवासी मुन्ना रविदास को गिरफ्तार कर लिया है. इस्लामपुर के थानेदार शरद कुमार रंजन ने बताया कि भोजपुर जिला निवासी शिवजी यादव बीएमपी के ट्रेनर हैं और प्रशिक्षण पाने वाले जवानों को ट्रेनिंग देते हैं. उन्होंने बताया कि शिवजी यादव पिछले 2 सालों से इस्लामपुर थाने में पदस्थापित हैं. उनका काम ट्रेनिंग के अलावा विधि व्यवस्था देखना है.
पुलिसकर्मियों में आक्रोश
पुलिस के ऊपर हुए इस हमले के बाद नालंदा के पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों में आक्रोश देखा जा रहा है. थानेदार शरद कुमार रंजन ने सभी वाहन मालिकों और चालकों को चेतावनी दी है कि अब सड़कों पर छोटे-बड़े वाहनों को लगाने वाले को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा. बता दें कि इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. साथ ही कोरोना काल में पुलिस पर हमले के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं.