नालंदा: जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन जिला जज डॉ. रमेश चंद्र द्विवेदी, नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधान पार्षद रीना यादव के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. उद्घाटन समारोह के मौके पर अतिथियों को संघ के सदस्यों के द्वारा अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया.
मंच का संचालन नालंदा जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव दिनेश सिंह के द्वारा किया गया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने की. इस मौके पर जिला जज डॉक्टर रमेश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि अधिवक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यवहार न्यायालय के द्वारा भी फाइलिंग काउंटर का निर्माण कराया जा रहा है. ताकि अधिवक्ताओं को सुविधा हो सके. उन्होंने कहा कि न्याय और न्यायपालिका के प्रति समाज को जागरूक होना होगा. न्यायपालिका तथ्यों पर चलती है और खासकर व्यवहार न्यायालय समाज में आपस के बीच भ्रम को हरने का काम करती है.
ये भी पढ़ें: मास्क पर ज्ञान दे रहे थे सुशील मोदी, खुद उड़ा रहे कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां
नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि नालंदा जिला अधिवक्ता संघ बिहार का एक बेहतर संघ बने. इसके लिए हम सब लगातार प्रयासरत है. आज काफी खुशी हो रही है, जो यहां के अधिवक्ताओं ने अपने मेहनत के दम पर इस भवन का निर्माण कराया है. विधान पार्षद रीना यादव ने कहा कि हमदोनों लोगों की शिकायतों को सुनने का काम करते है. अधिवक्ताओं की समस्याओं के निदान करने के लिए इस भवन का निर्माण किया गया है. ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े.