नालंदा: चक्रवाती तूफान यास का असर नालंदा में भी दिख रहा है. जिले में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है. आसमान में काले घने बादल मंडरा रहे हैं. तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण लोग पूरी तरह घरों के अंदर रहने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें- बांका में तेज हवा के साथ हो रही है बारिश, DM ने अधिकारियों को किया अलर्ट
चक्रवात को देखते हुये जिला प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड़ में है. आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी कियाहै. सभी प्रखंड़ों में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये हैं ताकि जान माल की क्षति ना हो सके.
चक्रवात को लेककर प्रशासन अलर्ट
बिहारशरीफ नगर निगम की तरफ से विभिन्न क्षेत्रों में वार्ड जमादार के साथ दो-दो सफाईकर्मी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. जिससे कि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी उठानी ना पड़े.