नालंदाः जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से बिहारशरीफ भवन चौराहे पर निर्भया कांड दोषियों के वकील का पुतला दहन किया. दरअसल दिल्ली में निर्भया कांड के दोषियों को फांसी की सजा पर लगातार टल रही तारीखों को लेकर एबीवीपी की ओर से यह प्रदर्शन किया गया है. इस दौरान परिषद के कार्यकर्ताओं ने दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की.
आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं वकील
परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति की ओर से निर्भया कांड के दोषियों को फांसी की सजा सुना दी गई है. बावजूद इसके दोषियों के वकील की ओर से लगातार सजा को टालने का काम किया जा रहा है. विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री ललन कुमार ने कहा कि दोषियों के वकील उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे हैं. जिसका विद्यार्थी परिषद घोर निंदा करता है.
जल्द से जल्द फांसी देने की मांग
ललन कुमार ने कहा कि ऐसे वकील की मान्यता को रद्द कर दिया जाना चाहिए. उन्होंने दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा पर चढ़ाने की मांग की. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि निर्भया कांड के दोषियों को फांसी की सजा होने से लोगों का कानून पर विश्वास कायम रहेगा.