नालंदा(अस्थावां): बिंद थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में आपसी विवाद में हथियार बंद बदमाश ने एक युवक को गोली मार घायल कर दिया. गोली युवक के पेट में लगी है. गंभीर हालत में परिजनों ने उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें...आपसी विवाद में दो गुटों में हुई गोलीबारी, 2 की मौत, 2 की हालत गंभीर
हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार
जख्मी युवक स्व. गोविंद राम का पुत्र ललित कुमार है. परिजन गोली मारने का आरोप लोदीपुर मुखिया के देवर गौतम ठाकुर पर लगा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें...कैमूर: आपसी विवाद में ईद के दिन दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग भी हुई, एक घायल
गांव में अफरा-तफरी का माहौल
परिजनों ने बताया कि रविवार की दोपहर दोनों गांव से बाहर घूमने निकले थे. इसी बीच दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद गौतम ने ललित को गोली मार दी. गोली मारने के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अभय कुमार गांव पहुंच कर भाग रहे आरोपित को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.