ETV Bharat / state

नालंदा: जमीन विवाद को लेकर अधेड़ की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार - नालंदा में अपराध

नालंदा में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन किसी न किसी विवाद को लेकर हत्या और मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं. इसी क्रम में जिले में जमीन विवाद में अक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

nalanda
नालंदा
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 5:03 PM IST

नालंदा: बिहार में एक ओर विधानसभा चुनाव की धूम मची है. वहीं, दूसरी ओर नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना इलाके के कल्याणपुर गांव में बीती रात जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. लंबे समय से चले आ रहे विवाद में दूसरे पक्ष के लोगों ने अधेड़ की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान 45 वर्षीय श्यामदेव प्रसाद के रुप में हुई है.

जमीन विवाद में हत्या
स्थानीय लोगों ने बताया कि जितेंद्र और रामजी प्रसाद से मृतक का पहले से ही जमीन का विवाद चल रहा था. इसको लेकर कुछ महीने पहले दूसरे पक्ष के परिवार के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी थी. जिसमें मृतक समेत अन्य लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. मृतक बेल पर छूटने के बाद गांव में रह रहा था. बीती रात वह धान की रखवाली करने खेत जा रहे थे. इसी बीच पहले से घात लगाए बदमाशों ने घेर कर उन्हें गोली मार दी. जिसके कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस
घटना के सम्बन्ध में इस्लामपुर थानाध्यक्ष शरद रंजन ने बताया कि पहले के जमीनी विवाद को लेकर हत्या की गयी है. उन्होंने कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. बहरहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

नालंदा: बिहार में एक ओर विधानसभा चुनाव की धूम मची है. वहीं, दूसरी ओर नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना इलाके के कल्याणपुर गांव में बीती रात जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. लंबे समय से चले आ रहे विवाद में दूसरे पक्ष के लोगों ने अधेड़ की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान 45 वर्षीय श्यामदेव प्रसाद के रुप में हुई है.

जमीन विवाद में हत्या
स्थानीय लोगों ने बताया कि जितेंद्र और रामजी प्रसाद से मृतक का पहले से ही जमीन का विवाद चल रहा था. इसको लेकर कुछ महीने पहले दूसरे पक्ष के परिवार के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी थी. जिसमें मृतक समेत अन्य लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. मृतक बेल पर छूटने के बाद गांव में रह रहा था. बीती रात वह धान की रखवाली करने खेत जा रहे थे. इसी बीच पहले से घात लगाए बदमाशों ने घेर कर उन्हें गोली मार दी. जिसके कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस
घटना के सम्बन्ध में इस्लामपुर थानाध्यक्ष शरद रंजन ने बताया कि पहले के जमीनी विवाद को लेकर हत्या की गयी है. उन्होंने कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. बहरहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.