नवादा : बिहार के नवादा में अपराधियों की (Five criminals arrested in Nawada) निशानदेही पर लूटे गए स्कूटी तथा दो मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है. नवादा के एसपी डॉ. गौरव मंगला के निर्देश पर चलाए गए व्यापक छापेमारी अभियान यह सफलता मिली है. गिरफ्तार पांचों अपराधियों ने इस लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इन अपराधियों द्वारा एक अपराधिक गिरोह बनाकर जिले में कई लूट कांड को अंजाम दिया गया है. कई रहस्यमई कांडों का भी खुलासा किया गया.
ये भी पढ़ें : लखीसराय पुलिस ने नवादा के हिसुआ से चार सुपारी किलर को किया गिरफ्तार
मियां बीघा गांव से की गई गिरफ्तारी : घटना के संबंध में एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि नवादा नगर थाने के भदोनी ग्राम निवासी प्रभात रंजन से 22 नवंबर की शाम में तीन की संख्या में रहे मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उनकी स्कूटी के साथ ही मोबाइल और रुपए के बटुए लूट लिए थे. उनके निर्देश पर अधिकारियों की एक टीम गठित की गई. जिसके आधार पर चलाए गए व्यापक अभियान में नारदीगंज थाने के मियां बीघा गांव के गौरव कुमार, नवादा मुफस्सिल थाना के तेतरिया गांव के अखिलेश कुमार, अकबरपुर थाने के महेश्वरी गांव के नवीन कुमार, नारदीगंज थाना के पड़रिया गांव के करण कुमार तथा नवादा नगर थाने के नजरडीह गांव के शुभम और सुमित कुमार को गिरफ्तार किया.
"गिरफ्तार पांचों अपराधियों ने इस लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इन अपराधियों की निशानदेही पर लूटें गए स्कूटी तथा दो मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया गया. इन अपराधियों द्वारा एक अपराधिक गिरोह बनाकर जिले में कई लूट कांड को अंजाम दिया गया है. कई रहस्यमई कांडों का भी खुलासा किया गया." - डॉ गौरव मंगला, एसपी
ये भी पढ़ें : नवादा में घर के मालिक को बंधक बनाकर लूट: दो घरों से लाखों की चोरी, मामले की जांच में जुटी पुलिस