नालंदा: जिले में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को कुल 364 कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं. जिसके बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1071 हो गई है.
ये भी पढ़ें- छपरा में बाल सुधार गृह के 37 बच्चे कोरोना पॉजिटिव
तेजी से फैल रहा कोरोना
जिले के शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिले के चंडी प्रखंड में एक दिन पहले 24 घंटे के दौरान 50 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये थे. जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. वहीं, कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन की ओर से संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए एहतियातन कई कदम उठाये गये हैं.
ये भी पढ़ें- बांका: कोरोना से पिता-पुत्र की मौत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप
कई कर्मचारी हो चुके हैं पॉजिटिव
बिहारशरीफ के सेल्स टैक्स ऑफिस, पावर ग्रीड़, सुपर ग्रीड, सदर अस्पताल, नालंदा डेयरी, पावापुरी मेडिकल काॅलेज, जिला स्वास्थ्य समिति, डेंटल काॅलेज, बीआरसी चंड़ी, नगर पंचायत राजगीर, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिलाव के कर्मी भी कोरोना के चपेट में आ गये है. अधिकांश लोगों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है.