नालंदा: जिले के पावापुरी ओपी थाना क्षेत्र में पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान झारखण्ड के रांची निवासी बुधुवा उरांव के 6 वर्षीय बेटे रंजीत उरांव के रूप में हुई है. वहीं, दूसर की पहचान सोमनाथ उरांव के 7 वर्षीय बेटे आयुष उरांव के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- कटिहारः गड्ढे में डूबने से 3 मासूम की मौत, पगडंडी पार करने के दौरान हादसा
गड्ढे में डूबने से बच्चों की मौत
परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे खेलने के क्रम में 8 फीट गड्ढे में डूब गए. जिससे दोनों बच्चों की मौत हो गई. ईंट भट्ठे पर मिट्टी खुदाई के कारण ही यह गड्ढा हुआ था. जिसमें बरसात का पानी भरा हुआ था. जिसमे दोनों बच्चे खेलने के दौरान गिर गए थे. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पावापुरी ओपी प्रभारी शाकुन्तल कुमारी को दी. मौके पर पहुंचकर उन्होंने दोनों बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल बिहारशरीफ भेज दिया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, इसके बाद दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम कराकर उनके मां-बाप को सौंप दिया. इस घटना की सूचना गिरियक अंचलाधिकारी चंद्रशेखर कुमार को भी दी गई. अंचलाधिकारी ने परिजनों को आपदा के तहत आर्थिक सहायता देने की बात कही है. वहीं, ईंट भट्ठा मालिक सत्येंद्र प्रसाद ने भी बच्चे के मां-बाप को आर्थिक सहायता प्रदान करने को कहा है. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.