मुजफ्फरपुर: सकरा थाना क्षेत्र के सकरा वाजिद गांव में शनिवार की सुबह बच्चे के खेलने के दौरान विवाद ने तूल पकड़ लिया. दो पक्ष आमने सामने आ गए. इस दौरान एक पक्ष ने युवक को चाकू से मारकर घायल कर दिया. घायल युवक को आनन-फानन में पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. वही इलाके में तनाव का महौल है.
वाजिद गांव में तनाव का माहौल
वाजिद गांव में अनियंत्रित हालात होने की सूचना पर जिला पुलिस बल से अतिरिक्त फोर्स भेजा गया. कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची. सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार भी दलबल के साथ पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया. पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों के साथ बैठक कर मामले को शांत कराने में जुटी है.
क्या था मामला
मृतक के रिस्तेदार ने बताया कि सुबह में एक बच्चा सड़क पर लकड़ी वाला तीन पहिया लेकर खेल रहा था. इसी दौरान दूसरे पक्ष के एक युवक बाइक से जा रहा था. बच्चा उसे देखकर दरवाजे की ओर भागा. इसके बाद बाइक सवार ने अपशब्द बोलना शुरु कर दिया. इस कारण पूछने गए लोग से युवक ने विवाद करना शुरु कर दिया. देखते-देखते उसके पक्ष से काफी संख्या में लोग जुट गए और मारपीट करने लगे. दोनों तरफ से जमकर मारपीट और पत्थरबाजी होने लगी. इस पूरे मामले में एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.