मुजफ्फरपुर: जिले में खुद के लिए सुरक्षित वातावरण की मांग को लेकर बुधवार को कई महिलाएं और बच्चियों ने अपनी आवाज बुलंद की. महिलाओं ने पताही के खुले मैदान में सोकर अपने ऊपर हो रहे अपराध का विरोध किया. इसके साथ ही सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई.
महिलाओं ने किया प्रदर्शन
मिट टू स्लिप अभियान का नेतृत्व कर रही वंदना शर्मा ने कहा कि 16 दिसंबर की भयावहता आज भी महिलाओं के लिए खत्म नहीं हुई है. महिलाएं और बच्चियां आज भी इस दर्द से हर पल गुजर रही हैं. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत खुले में सोकर महिलाएं विरोध के साथ ही यह मांग भी कर रही है कि महिलाओं को सुरक्षित वातावरण मिले.
महिलाओं और किशोरियों ने लिया हिस्सा
महिलाओं ने कहा कि खुला यानी सुरक्षित समाज बेटियों के लिए हो. उन्होंने समाज को जगाने के लिए अनोखे अंदाज में अपना आक्रोश जताया. महिलाओं ने इस अभियान को मिट टू स्लीप नाम दिया है. इस अभियान में विभिन्न जगहों से सभी वर्ग की महिलाएं और किशोरी शामिल हुईं.