मुजफ्फरपुरः जिले के बोचहां थाना क्षेत्र में दहेज के लिए एक महिला की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद ससुराल वालों ने शव को जला दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
6 साल पहले हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक ये घटना मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के बारमतपुर की है. जहां दहेज की खातिर एक महिला को जलाकर मार दिया गया. जानकारी मिलने पर काफी संख्याा में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. ससुराल वाले अधजले शव को श्मशान घाट में छोड़कर फरार हो गए. मृत महिला का नाम वंदना देवी है. जिसकी शादी छह साल पहले 2013 में हुई थी. उसकी तीन साल की बेटी काव्या है. हत्या मामले में मृतक के पति, ससुर, देवर और सास को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
ग्रामीणों ने दी मायके वालों को सूचना
ग्रामीणों ने हत्या की सूचना महिला के मायके वालों को दी. जिसके बाद आनन-फानन में परिवार वाले वहां पहुंचे. मायके वालों ने ही पुलिस को सूचना दी. सीओ की मौजूदगी में पुलिस ने श्मशान घाट से अधजले शव को निकाला. इसके बाद आगे की प्रक्रिया में जुट गई. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
देवर ने जान से मारने की दी थी धमकी
मृतक महिला का भाई अभिषेक ने बताया कि उसके ससुराल वाले दहेज को लेकर अक्सर उसके साथ मार-पीट करते थे. कई बार पैसा और गाड़ी का भी डिमांड किया गया. मृतक महिला के देवर ने पहले भी जान से मारने की धमकी दी थी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है.