मुज़फ़्फ़रपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां अवैध संबंध का विरोध करना पति और सास को महंगा पड़ गया. विरोध करने पर महिला ने गुस्से में आकर अपनी सास की हत्या करवा दी और अपने पति का हाथ तुड़वा दिया. मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- नालंदाः पत्नी ने अवैध संबंध का विरोध किया तो पति ने की गला दबाकर हत्या
विरोध करना सास को पड़ा भारी: बताया जा रहा है कि महिला का किसी स्थानीय नेता के साथ अवैध संबंध (female illicit relationship) था. जिसका परिवार वाले लगातार विरोध कर रहे थे. घरवालों से कहासुनी के बाद अचानक बात इतनी बिगड़ गई कि आरोपी महिला ने स्थानीय नेता और उसके बेटे सहित अन्य लोगों को बुलाकर परिवार वालों के साथ जमकर मारपीट किया. जिसमें अवैध सम्बंध वाली महिला के पति का हाथ टूट गया और महिला के सास की मौत हो गयी.
"मेरी पत्नी का अवैध सम्बंध स्थानीय नेता से था. जिसका हमलोग विरोध करते थे. एक दिन अचानक आपसी विवाद में पत्नी ने स्थानीय नेता को कई लोगों के साथ बुलाया और हमलोगों के साथ मारपीट किया. जिसमें गंभीर रूप से घायल मेरी मां की इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई".- आरोपी महिला का पति
जांच ने जुटी पुलिस: घटना के बाद पीड़ित के द्वारा सदर थाने में आवेदन देकर आरोपी महिला और नेता के खिलाफ आवेदन दर्ज कराया गया है. वहीं पुलिस महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में है. पुलिस परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन और बयान के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है.
"मारपीट में महिला की मौत की बात उसके बेटे ने बताया है. उसका भी हाथ टूटा हुआ है. इस घटना में स्थानीय नेता और उसके पुत्र के साथ साथ अन्य अज्ञात के खिलाफ आवेदन मिला है. परिजनों के द्वारा दी गयी लिखित बयान के आधार पर पुलिस कार्यवाई में जुटी है. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है. पीड़ित के पत्नी का अवैध सम्बंध की बात बताई जा रही है".- सदर थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- पत्नी करती थी अवैध संबंध का विरोध, नाराज पति ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट