मुजफ्फरपुर: मानसून की बारिश शुरू होने के साथ ही बिहार पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण उत्तर बिहार की नदियां के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. मुजफ्फरपुर जिले में भी बूढ़ी गंडक, गंडक नदी और बागमती के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है.
बागमती नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी
लगातार बारिश की वजह से मुजफ्फरपुर से होकर बहने वाली नदी बागमती नदी में सबसे अधिक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जलस्तर से कटरा और गायघाट प्रखंड के करीब एक दर्जन पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से फिलहाल संपर्क टूट गया है. जिले में बूढ़ी गंडक और गंडक नदी के जलस्तर में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.
हालात से निपटने को तैयार रहे अघिकारी-डीएम
नदियों के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जल संसाधन विभाग के अधिकारी और आपदा एडीएम के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बाढ़ के हालात से निपटने के लिए अधिकारियों को तैयार रहने के निर्देश दिए. बागमती नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि के कारण औराई प्रखंड के औराई कटरा-मुख्य मार्ग पर बाढ़ का खतरा काफी बढ़ गया है. बढ़े हुए जलस्तर के कारण प्रखंड मुख्यालय आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सबसे अधिक परेशानी कटरा के कटाई, लखनपुर,बेलपकङा, खंगुरा,एव बंधपुर पंचायत के लोगों को हो रही है.