ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: तिरहुत नहर का तटबंध टूटने पर ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प, हालात तनावपूर्ण - Broken dam of Tirhut canal

तिरहुत नगर का बांध टूटन से कई इलाकों में बाढ़ का पानी फैल गया है. वहीं, तटबंध के दोनों तरफ बसे गांव के लोगों ने एक-दूसरे पर बांध तोड़ने का आरोप लगाते हुए हिंसक झड़प कर ली. हालांकि इस घटना के बाद से पुलिस मौके पर कैंप कर रही है.

Violent clash between villagers over breaking of dam of Tirhut canal in Muzaffarpur
Violent clash between villagers over breaking of dam of Tirhut canal in Muzaffarpur
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 10:10 AM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में बाढ़ की विभीषिका से काफी तबाही हो रही है. इसी बीच तिरहुत नहर का मेन बांध टूटने से और भी मुश्किलें बढ़ गई हैं. नहर का बांध टूटने के बाद तटबंध के दोनों तरफ बसे गांवों के लोग एक दूसरे पर बांध को तोड़ने का आरोप लगाते हुए आपस में ही जिला प्रशासन की मौजूदगी में भीड़ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई.

Violent clash between villagers over breaking of dam of Tirhut canal in Muzaffarpur
तिरहुत नहर का टूटा तटबंध

बता दें कि ग्रामीणों के हिंसक झड़प को शांत करवाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. वहीं, मुरौल प्रखंड के पिल्लखी पंचायत स्थित मोहम्मदपुर कोठी गांव के पास नहर का तटबंध टूटने से सकरा और मुरौल में हालात और भी बिगड़ गए हैं. जिला प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं.

Violent clash between villagers over breaking of dam of Tirhut canal in Muzaffarpur
नहर का तटबंध टूटने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प

गांव में पुलिस की तैनाती
नहर का तटबंध टूटने को लेकर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सोमवार की सुबह मोहम्मदपुर कोठी के पास तिरहुत नहर का दाहिना तटबंध टूटने की सूचना प्राप्त हुई. जिसके बाद मौके पर तकनीकी टीम को भेजा गया. साथ ही संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भी जांच के लिए भेजा गया है. गांव में मारपीट और पथराव के कारण तनावपूर्ण स्थिति की सूचना मिलने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक को बांध का निरीक्षण करने के लिए भेजा गया है. फिलहाल वहां तनाव के हालात को देखते हुए बांध को खाली करवाकर वहां काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

देखें वीडियो

फसल क्षतीपूर्ति का मिलेगा मुआवजा
इसके अलावे डीएम ने कहा कि नहर का बांध टूटने के कारण किसी भी तरह की कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि बाढ़ के कारण फसलें बर्बाद हुई है. पानी कम होने के बाद क्षति का आंकलन किया जा राहा. निरीक्षण के बाद किसानों को सरकारी सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी.

मुजफ्फरपुर: जिले में बाढ़ की विभीषिका से काफी तबाही हो रही है. इसी बीच तिरहुत नहर का मेन बांध टूटने से और भी मुश्किलें बढ़ गई हैं. नहर का बांध टूटने के बाद तटबंध के दोनों तरफ बसे गांवों के लोग एक दूसरे पर बांध को तोड़ने का आरोप लगाते हुए आपस में ही जिला प्रशासन की मौजूदगी में भीड़ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई.

Violent clash between villagers over breaking of dam of Tirhut canal in Muzaffarpur
तिरहुत नहर का टूटा तटबंध

बता दें कि ग्रामीणों के हिंसक झड़प को शांत करवाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. वहीं, मुरौल प्रखंड के पिल्लखी पंचायत स्थित मोहम्मदपुर कोठी गांव के पास नहर का तटबंध टूटने से सकरा और मुरौल में हालात और भी बिगड़ गए हैं. जिला प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं.

Violent clash between villagers over breaking of dam of Tirhut canal in Muzaffarpur
नहर का तटबंध टूटने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प

गांव में पुलिस की तैनाती
नहर का तटबंध टूटने को लेकर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सोमवार की सुबह मोहम्मदपुर कोठी के पास तिरहुत नहर का दाहिना तटबंध टूटने की सूचना प्राप्त हुई. जिसके बाद मौके पर तकनीकी टीम को भेजा गया. साथ ही संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भी जांच के लिए भेजा गया है. गांव में मारपीट और पथराव के कारण तनावपूर्ण स्थिति की सूचना मिलने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक को बांध का निरीक्षण करने के लिए भेजा गया है. फिलहाल वहां तनाव के हालात को देखते हुए बांध को खाली करवाकर वहां काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

देखें वीडियो

फसल क्षतीपूर्ति का मिलेगा मुआवजा
इसके अलावे डीएम ने कहा कि नहर का बांध टूटने के कारण किसी भी तरह की कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि बाढ़ के कारण फसलें बर्बाद हुई है. पानी कम होने के बाद क्षति का आंकलन किया जा राहा. निरीक्षण के बाद किसानों को सरकारी सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.