मुजफ्फरपुर: नगर निगम वार्ड 7 के आनन्दपूरी मुहल्ले के लोगों ने अनोखी पहल की है. डेढ़ वर्षो से जल जमाव से त्रस्त मुहल्लावासियों ने चन्दा इकठ्ठा कर 252 फिट सड़क का निर्माण कराया है. साथ ही लोगों ने नारा दिया की सुविधा नहीं तो टैक्स नहीं.
नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश शर्मा के विधनसभा क्षेत्र के वार्ड 7 के मुहल्लावासियों ने चन्दा जुटा कर खुद से ही सड़क और नाले का निर्माण करा दिया. बता दें कि वार्ड 7 के आनंदपूरी मुहल्ले में सालों भर जल जमाव की समस्या बनी रहती थी.
नहीं मिली कोई सरकारी मदद
मुहल्ले के लोगों ने कई बार नगर निगम से लेकर मंत्री सुरेश शर्मा से कई बार गुहार लगाई. लेकिन इनकी समस्याओं को किसी ने नहीं सुना. थक हार कर लोगों ने खुद सड़क बनाने का निर्णय लिया.