मुजफ्फरपुरः जिले के छाता बाजार स्थित गोपाल जी लेन में आपसी विवाद में दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. इस घटना में दो युवकों को गोली लगी है. वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
बताया जाता है कि गोपाल जी लेन निवासी रविन्द्र प्रसाद के घर मजदूर रेलिंग निमार्ण कार्य कर रहा था. इस बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गयी. फिर जमकर गोलीबारी भी हुई. घटना में दो युवकों को गोली लगी, जिन्हें बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सिटी एसपी ने घटना की पुष्टी की
घटना की सूचना पर पहुंचे सिटी एसपी ने बताया कि दो लोग गोलीबारी में घायल हुए हैं. उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी हैं.
छेड़छाड़ का था मामला
घटना को लेकर पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल बना हुआ है. मामले पर कोई भी खुलकर कुछ भी नहीं बता रहे हैं. वहीं, महिलाओं ने बताया कि घर में रेलिंग निर्माण कार्य कर रहे कुछ मजदूर अश्लील गाने बजा रहे थे. जिसका विरोध करने पर वे लोग मारपीट पर उतारू हो गए हैं.