मुजफ्फरपुर: आल इंडिया कांग्रेस कमिटी के सचिव और बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी अजय कपूर का अपने उत्तर बिहार दौरे पर मुजफ्फरपुर पहुंचे. जहां जिला कांग्रेस कार्यालय में उनका स्वागत किया गया, लेकिन उनके पार्टी कार्यालय पहुंचते ही पार्टी के 2 नेता उनके स्वागत को लेकर आपस में ही भिड़ गए. बाद में पार्टी के वरीय नेताओं के हस्तक्षेप और बीच-बचाव के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ.
हंगामा शांत होने के बाद अजय कपूर ने कहा कि बिहार में कांग्रेस एक बार फिर से जोरदार वापसी करने के लिए तैयार हो चुकी है. पार्टी के संगठन की संरचना को मजबूत करने के लिए पार्टी के नेता काफी काम कर रहे हैं. वहीं, बिहार में महागठबंधन का नेता कौन होगा? इसको लेकर कपूर ने कहा कि फिलहाल उनके और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के बीच बातचीत चल रही है. जल्द ही नाम घोषित किए जाएंगे.
'सोनिया गांधी के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव'
इसके अलावे अजय कपूर ने विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि वो सोनिया गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि अभी की सरकार पूरी तरह से फेल है. इसीलिए जनता एक बार फिर से कांग्रेस की तरफ देख रही है.