मुजफ्फरपुर: जिले में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन चोरी की घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं. चोरों ने बीती रात उत्तर बिहार की सबसे बड़ी कपड़ा मंडी सुतापट्टी में हाथ साफ कर दिया. इस दौरान चोरों ने एक साथ तीन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को बड़ी चुनौती दी है.
बता दें कि देर रात चोर सुतापट्टी की तीन दुकानों से लाखों रुपए के समान चोरी कर फरार हो गए. चोरी की जानकारी मिलते ही दुकानदारों ने नगर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई.
ये भी पढें: गोपालगंज: बाइक चोर को ग्रामीणों में रंगे हाथ पकड़ा, जमकर की धुनाई
इधर, एक साथ तीन दुकानों में चोरी की घटना से व्यवसायियों में आक्रोश है. व्यवसायियों का कहना है कि आए दिन जिले में चोरों के निशाने पर दुकानदार रहते हैं. लेकिन पुलिस की ईमानदारी से गश्ती नहीं करती है. इसकी वजह से लगातार चोरी की घटनाएं घट रही हैं.