मुजफ्फरपुरः सांसद अजय निषाद ने कहा है कि एसकेएमसीएच में बन रहा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल 31 मार्च तक तैयार हो जाएगा. दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन व अश्विनी चौबे से मिलकर शुभारंभ की तिथि तय की जाएगी. अस्पताल के लिए जरूरी सारे उपकरण यहां पहुंच गए हैं. भवन निर्माण का काम अंतिम चरण में है. कैंसर मरीजों का इलाज यहां शुरू है. चार फरवरी के बाद यहां मरीज भर्ती भी होने लगेंगे. इसके लिए उन्होंने प्राचार्य डॉ. विकास कुमार के प्रति आभार जताया कि वे दिन-रात लगकर अस्पताल निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं.
आधुनिकीकरण का लिया जायजा
सांसद ने होमी भाभा कैंसर रिसर्च सेंटर, सुपर स्पेशलिटी, एसकेएमसीएच के वार्ड के आधुनिकरण का उन्होंने जायजा लिया. सांसद ने गर्मी में बच्चों को होने वाली बीमारी एईएस के लिए बने पीकू वार्ड के बारे में भी जानकारी ली. इससे पहले प्राचार्य डॉ. विकास कुमार, अधीक्षक डॉ. बीएस झा, कैंसर रिसर्च सेंटर के नोडल पदाधिकारी डॉ. रविकांत सिंह ने उनका स्वागत किया. सांसद निषाद ने नए अधीक्षक डॉ. बीएस झा को बधाई दी तथा हर तरह के सहयोग करने का वादा किया.
ये भी पढ़ें- यह बजट नहीं, सरकारी प्रतिष्ठानों और संपत्तियों को बेचने की सेल: तेजस्वी यादव
कैंसर अस्पताल निर्माण को गति
टाटा मेमोरियल सेंटर के ई. गौरव कुमार की देखरेख में मोड्यूलर हॉस्पिटल का निर्माण अंतिम चरण में है. सांसद ने कहा कि बिहार सरकार दरभंगा में रेडियोथेरैपी सेंटर तैयार करके दे दें. इसके लिए भी वे पहल करेंगे. सुपर स्पेशलिटी अस्पताल निर्माण कर रही कंपनी राइट्स के चीफ प्रोजेक्ट प्रबंधक अश्वनी कुमार कौल ने बताया कि इस छह मंजिला अस्पताल निर्माण पर 87 करोड़ रुपये खर्च होंगे. केंद्र व राज्य सरकार की ओर से 50 करोड़ के उपकरण भी आ चुके हैं. अभी 60 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. शेष काम तीव्र गति से चल रहा है. 31 मार्च तक निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. इस काम पर निगरानी के लिए 16 अभियंताओं की टीम लगी है.
ये भी पढ़ें- इस ट्रेन से करें तिरुपति, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, त्रिवेन्द्रम, जगन्नाथ पुरी जैसे तीर्थस्थलों की यात्रा
अस्पताल में होगी व्यवस्था
- नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी में न्यूरो सर्जरी व जनरल न्यूरो विभाग होंगे.
- गैसट्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी की सेवा रहेगी.
- निरोग कैंटीन की होगी व्यवस्था, जहां मरीज के साथ स्वजन, चिकित्सक व कर्मी करेंगे नाश्ता-भोजन, जीविका दीदी करेंगी इसका संचालन.
- एनटीपीसी के सहयोग से 18 करोड़ की लागत से बनेगा 250 बेड का आधुनिक गेस्ट हाउस
- हल्दी राम का सेंटर, जहां पर खाने की सारी सुविधा मिलेगी
- अस्पताल में मुख्य गेट पर लगेगा आउटलेट, मरीज के साथ एक स्वजन की हो पाएगी इंट्री, इसके लिए जारी होगा विशेष कार्ड
- चारों ओर से चाक चौबंद होगी सुरक्षा व्यवस्था, अब आसानी से नहीं मिलेगा अंदर प्रवेश