मुजफ्फरपुर: पियर थाना क्षेत्र में एक आंगनवाड़ी केंद्र से विदेशी शराब की बिक्री का मामला सामने आया है. जहां केंद्र के नीचे बनाये गए तहखाना से भारी मात्रा में विदेशी शराब टीम ने जब्त किया है. इस मामले में उत्पाद विभाग ने आंगनवाड़ी संचालिका और चिन्हित कारोबारी पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
प्रशासनिक महकमे में हड़कंप
सरकार शराब की अवैध बिक्री रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और शराब कारोबारी अपने अवैध धंधा को चलाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. जहां बिहार के मुजफ्फरपुर में शराब के कारोबारियों ने बच्चों की पढ़ाई की जगह आंगनवाड़ी केंद्र को ही शराब बिक्री का केंद्र बना डाला है. इस मामले का भंडाफोड़ होते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है.
अवैध रूप से शराब का भंडारण
उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि जिले के पियर थाना अंतर्गत मुतलुपुर के आंगनवाड़ी केन्द्र पर अवैध रूप से शराब का भंडारण किया गया है. जिसकी सूचना पर हुई छापेमारी में इस मामले का खुलासा हुआ है.