ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः बागमती नदी के बढ़ते जलस्तर से आफत में जान, 14 पंचायतों का टूटा संपर्क - बागमती नदी

बागमती नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण औराई और कटरा में बाढ़ का संकट मंडराने लगा है. वहीं, कटरा के 14 पंचायतों का मुजफ्फरपुर से संपर्क टूट गया है. यहां के लोग नाव के जरिए जरूरी सामान लाने को विवश हैं.

muzaffarpur
muzaffarpur
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 10:36 PM IST

Updated : Jul 15, 2020, 11:02 PM IST

मुजफ्फरपुर(औराई): नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण सभी नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. बागमती नदी में बढ़े जलस्तर के कारण कई इलाकों में बाढ़ का पानी फैल रहा है. जिला के औराई और कटरा में बाढ़ का संकट अब गहराने लगा है. लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही बागमती नदी उफान पर है.

लगातार भारी बारिश से तटबंध में जगह जगह कटाव हो रहा है. बांध के आसपास बसे गांवों में हड़कंप मचा है. नदी के आस पास के गांव में बागमती का पानी तेजी से फैल रहा है. महुआरा, मधुबन प्रताप, चैनपुर, राघोपुर, तरबन्ना, बभनमा पंचायत के 300 से अधिक घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. वहीं, बड़ी संख्या में ग्रामीण बांध पर शरण लेने के लिए विवश हैं.

देखें रिपोर्ट

नाव बना लोगों का सहारा

बता दें कि कटरा के 14 पंचायतों का मुजफ्फरपुर जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. औराई प्रखंड के पछियारी, हारिणी टोला, मछुआरा और बभनगामा के ग्रामीणों के सामने सबसे विकट परस्थिति आ गई है. ये सभी गांव पूरी तरह बाढ़ के पानी से घिर गए हैं. खास बात यह है कि यहां के लोग अपने दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए सिर्फ नाव पर निर्भर है.

muzaffarpur
मैदानी इलाके में फैल रहा पानी

मुजफ्फरपुर(औराई): नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण सभी नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. बागमती नदी में बढ़े जलस्तर के कारण कई इलाकों में बाढ़ का पानी फैल रहा है. जिला के औराई और कटरा में बाढ़ का संकट अब गहराने लगा है. लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही बागमती नदी उफान पर है.

लगातार भारी बारिश से तटबंध में जगह जगह कटाव हो रहा है. बांध के आसपास बसे गांवों में हड़कंप मचा है. नदी के आस पास के गांव में बागमती का पानी तेजी से फैल रहा है. महुआरा, मधुबन प्रताप, चैनपुर, राघोपुर, तरबन्ना, बभनमा पंचायत के 300 से अधिक घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. वहीं, बड़ी संख्या में ग्रामीण बांध पर शरण लेने के लिए विवश हैं.

देखें रिपोर्ट

नाव बना लोगों का सहारा

बता दें कि कटरा के 14 पंचायतों का मुजफ्फरपुर जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. औराई प्रखंड के पछियारी, हारिणी टोला, मछुआरा और बभनगामा के ग्रामीणों के सामने सबसे विकट परस्थिति आ गई है. ये सभी गांव पूरी तरह बाढ़ के पानी से घिर गए हैं. खास बात यह है कि यहां के लोग अपने दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए सिर्फ नाव पर निर्भर है.

muzaffarpur
मैदानी इलाके में फैल रहा पानी
Last Updated : Jul 15, 2020, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.