मुजफ्फपुर: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. महज 48 घण्टों के अंदर ही पुलिस ने अपह्रत बच्चे को सही सलामत बरामद कर लिया है. साथ ही 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से हथियार भी बरामद किया.
शनिवार को मोतीपुर के मोरसंडी से अपहृत सात वर्षीय कृषणमोहन को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया. इस अपहरण के मामले में पुलिस ने अपहृत बच्चे के चाचा को गिरफ्तार किया है, जो इस अपहरण कांड का मुख्य मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. अपहृत बच्चे की बरामदगी शिवहर से की गई है.
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार बच्चे के चाचा ने पैसे के लालच में उसका अपहरण कर लिया था. वहीं, फिरौती के तौर पर रुपये का भी डिमांड किया गया था.
पुलिस ने इस मामले में संलिप्त एक महिला समेत दो अपराधकर्मी को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.