ETV Bharat / state

पाटलिपुत्र सांसद ने दियारा पीपा पुल का लिया जायजा, 2 दिनों में कार्य पूरा करने का दिया निर्देश

पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने पटना (Patna) से सटे दानापुर (Danapur) दियारा के पीपा पुल के निर्माण कार्य का जायजा लिया. सांसद ने कार्यपालक अभियंता को दो दिनों के अंदर दियारा पीपा पुल को जोड़ने का निर्देश दिया.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 6:37 PM IST

पटना: दानापुर (Danapur) शहर से दानापुर दियारा को जोड़ने वाला पीपा पुल आंधी टूट गया है. जिसे जोड़ने का कार्य चल रहा है. बुधवार को पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री और भाजपा सांसद राम कृपाल यादव ने पूर्व विधायक आशा सिन्हा के साथ निर्माणाधीन पीपा पुल का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- Yaas Effact: दीयारा की लाइफ लाइन ठप, सड़क धंसने से बंद हुआ पीपा पुल

जल स्तर ऊंचा होने तक पीपा चालू रखने का निर्देश
मौके पर मौजूद पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता मो. खुर्शीद को निर्देश दिया कि दो दिनों के अंदर पीपा पुल को चालू करें. रास्ते में जो प्लेट क्षतिग्रस्त हैं, उसको तुरंत ठीक किया जाए.

15 जून के बाद भी जब तक जल स्तर ऊंचा नहीं होता है, तब तक पीपा चालू रखने का भी निर्देश दिया. स्थानीय ग्रामीणों ने सांसद से खराब पहुंच पथ और एजेंसी द्वारा गुणवत्तापूर्ण निर्माण नहीं करने की शिकायत की.

गुणवत्ता से नहीं होगा समझौता
सांसद ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि गुणवत्ता से समझौता कतई बर्दाश्त नहीं होगा. इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद से पक्का पुल निर्माण करवाने की मांग की. सांसद ने कहा कि पूर्व विधायक के साथ सरकार के सामने मामले को ले जाया गया है और हम प्रयास में लगे हैं.

सांसद ने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि जब तक पक्के पुल का निर्माण नहीं होता है, तब तक डबल लेन के पीपा पुल का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजें.

पटना: दानापुर (Danapur) शहर से दानापुर दियारा को जोड़ने वाला पीपा पुल आंधी टूट गया है. जिसे जोड़ने का कार्य चल रहा है. बुधवार को पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री और भाजपा सांसद राम कृपाल यादव ने पूर्व विधायक आशा सिन्हा के साथ निर्माणाधीन पीपा पुल का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- Yaas Effact: दीयारा की लाइफ लाइन ठप, सड़क धंसने से बंद हुआ पीपा पुल

जल स्तर ऊंचा होने तक पीपा चालू रखने का निर्देश
मौके पर मौजूद पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता मो. खुर्शीद को निर्देश दिया कि दो दिनों के अंदर पीपा पुल को चालू करें. रास्ते में जो प्लेट क्षतिग्रस्त हैं, उसको तुरंत ठीक किया जाए.

15 जून के बाद भी जब तक जल स्तर ऊंचा नहीं होता है, तब तक पीपा चालू रखने का भी निर्देश दिया. स्थानीय ग्रामीणों ने सांसद से खराब पहुंच पथ और एजेंसी द्वारा गुणवत्तापूर्ण निर्माण नहीं करने की शिकायत की.

गुणवत्ता से नहीं होगा समझौता
सांसद ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि गुणवत्ता से समझौता कतई बर्दाश्त नहीं होगा. इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद से पक्का पुल निर्माण करवाने की मांग की. सांसद ने कहा कि पूर्व विधायक के साथ सरकार के सामने मामले को ले जाया गया है और हम प्रयास में लगे हैं.

सांसद ने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि जब तक पक्के पुल का निर्माण नहीं होता है, तब तक डबल लेन के पीपा पुल का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.