मुजफ्फरपुरः औराई प्रखंड के धररबा में बिजली की चपेट में आने से एक 60 वर्षीय मजदूर कपिल साह की मौत हो गई. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. घटना के बाद लोगों की काफी भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
बांस काटने गया था मजदूर
बैदौल ओपी प्रभारी मदन राम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. शव को पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच भेज दिया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कपिल साह बांस काटने अपने बगीचे में गए थे. उसी दौरान एक लाख तैंतीस हजार हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गए. इससे वे पूरी तरह से झुलस गए. चंद मिनटों में ही उनकी मौत हो गई.
पेड़ की नहीं हो रही छटाई
मौत के बाद परिवार के बीच कोहराम मचा हुआ है. वहीं ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. लोगों ने कहा, बिजली के तार में संपर्क आने वाले हरे पेड़ की समय पर छटाई नहीं की जाती है. जिससे हमेशा दुर्घटना की शंका लगी रहती है.