ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: ट्रिपल मर्डर कांड का खुलासा, रुपए और मोबाइल के लिए करता था कत्ल - ईटीवी भारत न्यूज

मुजफ्फरपुर पुलिस ने ट्रिपल हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. रुपये और मोबाइल के लिए शातिर बदमाश लोगों को अपना निशाना बनाता था और हत्या के बाद रुपये और फोन लूट लेता था. 30 अप्रैल से 8 मई के बीच बदमाश ने चार लोगों को निशाना बनाया. जिसमें तीन लोगों की हत्या कर दी. जबकि, चौथा एक मजदूर घायल है. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर.

मुजफ्परपुर में ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा
मुजफ्परपुर में ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा
author img

By

Published : May 25, 2023, 7:15 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में 30 अप्रैल से 8 मई के बीच अपराधियों ने तीन हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया कोल्हुआ और सदातपुर इलाके में 30 अप्रैल से लेकर 8 मई के बीच नाइट गार्ड, रात्रि प्रहरी और मजदूर की निर्मम तरीके से हत्या की गई थी. लागाकर हो रही हत्याओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी. पुलिस ने जांच टीम बनाई और पूरे मामले का खुलासा (Triple Murder Case In Muzaffarpur) किया. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Crime News: कुख्यात बदमाश राजीव हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, 3 अपराधी गिरफ्तार

ट्रिपल हत्याकांड का खुलासा: अपराधी ने कुल 3 लोगों की हत्या और एक मजदूर की गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. हत्या के मोटिव लगभग एक ही जैसे थे और घटना के बाद मोबाइल और जो पैसे रहते थे, वही गायब होते थे. मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने सिटी एसपी अमरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया. इस टीम में नगर डीएसपी राघव दयाल अहियापुर के थानेदार अरुण कुमार, डीआईयू के प्रभारी मो. सुजाउद्दीन के साथ-साथ एसआईटी और थाना के कुछ पुलिस पदाधिकारी और जवान को शामिल किया गया.

सादे लिबास में पुलिस ने शुरू की गश्ती: जांच टीम ने सादे लिबास में अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगंबरपुर इलाके में नजर रखनी शुरू की. जिसके बाद पुलिस को यह सूचना मिली कि एक महिला द्वारा कई मोबाइल फोन बेचा जा रहा है. कई लोगों ने खरीदा है. जिसके बाद 1 लोग जो मोबाइल खरीदा था. उसे पुलिस ने दबोचा और पूछताछ के क्रम में यह पाया कि उक्त मोबाइल फोन हत्याकांड जिस मजदूर का हुआ था, उसका था. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

तीन की हत्या और एक युवक घायल: कुल चार घटना घटी थी. जिसमें तीन की हत्या कर दी गई थी और 1 मजदूर घायल हुआ था. जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस पूरे कांड में एक अपराधी शिव चंद्र पासवान उर्फ भोलवा द्वारा कार्य की गई थी. जिसका मोबाइल खरीदारों ने साफ-साफ बता दिया. जिसके बाद गिरफ्तार अपराध कर्मी से पूछताछ में सारी बातों का खुलासा हो गया. पुलिस को बताए गए कारण जानकर सभी स्तब्ध हो जाएंगे. महज कुछ पैसे और मोबाइल के लिए यह काम उस क्षेत्र में करता था. उसी क्षेत्र का रहने वाला भी था शाम होते ही करता था और रात होने पर इस वारदात को अंजाम देता था.

हत्या में प्रयुक्त होने वाले सामान बरामद: पुलिस ने घटना में प्रयुक्त होने वाले लोहे का रॉड, लकड़ी का हथोड़ा सहित कई चीजें बरामद की है, जिससे निर्मम हत्या की गई थी. साथ ही साथ मोबाइल खरीदार चारों लोगों को भी पुलिस ने डिटेन किया है. जिसका कल कोर्ट में बयान कराया जाएगा. इससे अपराधी को सजा दिलाने में मदद मिलेगी. एसएसपी राकेश कुमार ने पूरे मामले की जानकारी दी.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में 30 अप्रैल से 8 मई के बीच अपराधियों ने तीन हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया कोल्हुआ और सदातपुर इलाके में 30 अप्रैल से लेकर 8 मई के बीच नाइट गार्ड, रात्रि प्रहरी और मजदूर की निर्मम तरीके से हत्या की गई थी. लागाकर हो रही हत्याओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी. पुलिस ने जांच टीम बनाई और पूरे मामले का खुलासा (Triple Murder Case In Muzaffarpur) किया. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Crime News: कुख्यात बदमाश राजीव हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, 3 अपराधी गिरफ्तार

ट्रिपल हत्याकांड का खुलासा: अपराधी ने कुल 3 लोगों की हत्या और एक मजदूर की गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. हत्या के मोटिव लगभग एक ही जैसे थे और घटना के बाद मोबाइल और जो पैसे रहते थे, वही गायब होते थे. मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने सिटी एसपी अमरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया. इस टीम में नगर डीएसपी राघव दयाल अहियापुर के थानेदार अरुण कुमार, डीआईयू के प्रभारी मो. सुजाउद्दीन के साथ-साथ एसआईटी और थाना के कुछ पुलिस पदाधिकारी और जवान को शामिल किया गया.

सादे लिबास में पुलिस ने शुरू की गश्ती: जांच टीम ने सादे लिबास में अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगंबरपुर इलाके में नजर रखनी शुरू की. जिसके बाद पुलिस को यह सूचना मिली कि एक महिला द्वारा कई मोबाइल फोन बेचा जा रहा है. कई लोगों ने खरीदा है. जिसके बाद 1 लोग जो मोबाइल खरीदा था. उसे पुलिस ने दबोचा और पूछताछ के क्रम में यह पाया कि उक्त मोबाइल फोन हत्याकांड जिस मजदूर का हुआ था, उसका था. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

तीन की हत्या और एक युवक घायल: कुल चार घटना घटी थी. जिसमें तीन की हत्या कर दी गई थी और 1 मजदूर घायल हुआ था. जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस पूरे कांड में एक अपराधी शिव चंद्र पासवान उर्फ भोलवा द्वारा कार्य की गई थी. जिसका मोबाइल खरीदारों ने साफ-साफ बता दिया. जिसके बाद गिरफ्तार अपराध कर्मी से पूछताछ में सारी बातों का खुलासा हो गया. पुलिस को बताए गए कारण जानकर सभी स्तब्ध हो जाएंगे. महज कुछ पैसे और मोबाइल के लिए यह काम उस क्षेत्र में करता था. उसी क्षेत्र का रहने वाला भी था शाम होते ही करता था और रात होने पर इस वारदात को अंजाम देता था.

हत्या में प्रयुक्त होने वाले सामान बरामद: पुलिस ने घटना में प्रयुक्त होने वाले लोहे का रॉड, लकड़ी का हथोड़ा सहित कई चीजें बरामद की है, जिससे निर्मम हत्या की गई थी. साथ ही साथ मोबाइल खरीदार चारों लोगों को भी पुलिस ने डिटेन किया है. जिसका कल कोर्ट में बयान कराया जाएगा. इससे अपराधी को सजा दिलाने में मदद मिलेगी. एसएसपी राकेश कुमार ने पूरे मामले की जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.