मुजफ्फरपुरः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में मुर्दाबाद के नारे लगे. हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद मुख्यमंत्री जैसे ही मंच पर पहुंचे. मंच के करीब मौजूद कुछ लोगों ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने नारेबाजी कर रहे लोगों को सभा से बाहर निकाल दिया.
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 'यहां मुर्दाबाद के नारे क्यों लगा रहे हो, जिसको जिंदाबाद कह रहे हो. उसे सुनने के लिए उसी की सभा में जाओ'.
नीतीश ने गिनाई उपलब्धियां
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के कांटी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मड़वन स्थित गांधी जानकी उच्च विद्यालय मैदान में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम प्रचार नहीं काम करते हैं. हम काम करते हैं. मेरे लिए पूरा बिहार ही मेरा परिवार है.
विरोध से मुझे लाभ मिल रहा- नीतीश
नीतीश कुमार ने कहा कि अबतक सभी घरों में बिजली पहुंचा दी गई है. आने वाले दिनों में हर गांव की गली में सोलर लाइटें लगाई जाएगी. आप अपने घर के बल्ब रात में बुझा देंगे तब भी गांव में रोशनी रहेगी. कुछ लोग हमारे खिलाफ बोलते हैं, इसका लाभ हमको मिलता है.