मुजफ्फरपुर: बहुचर्चित नवरुणा अपहरण हत्याकांड मामले में सीबीआई ने बुधवार को पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर के माध्यम से सीबीआई ने आमजनों से मदद मांगी है. सीबीआई की ओर से जारी इस पोस्टर पर नररुणा के परिजनों ने सवाल खड़े किए हैं. नवरुणा के पिता ने सीबीआई पर दिखावा करने का आरोप लगाया है.
नवरुणा के पिता अतुल्य चक्रवती ने कहा है कि सालों से यह मामला सीबीआई के पास है. लेकिन, उनके हाथ कुछ नहीं लगा है. जांच के नाम पर सीबीआई केवल दिखावा और तिकड़मबाजी कर रही है. नवरुणा के पिता ने सीबीआई के पोस्टर पर कहा कि इससे कुछ भी नहीं होने वाला है. हालांकि, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट पर विश्वास जताया है.
क्या है मामला?
गौरतलब है कि 18 सितंबर 2012 की रात को मुजफ्फरपुर के जवाहरलाल रोड स्थित अपने घर में सो रही नवरुणा का अपहरण हुआ था. आरोपी खिड़की का ग्रिल तोड़कर कमरे में घुसे थे. अपहरण के ढ़ाई महीने बाद जब उसके घर के पास बने नाले की सफाई की गई तो नवरुणा का कंकाल मिला. जिसके बाद हुई डीएनए जांच से साबित हो गया कि यह नवरुणा का ही कंकाल था.
![MUZAFFARPUR](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4981580_thumnavruna.jpg)
2013 में सीबीआई को सौंपा गया मामला
इस बहुचर्चित मामले की जांच पहले जिला पुलिस ने की. फिर मामला सीआईडी के पास चला गया. लेकिन, कोई इस केस को सुलझाने में सफल नहीं हुआ. अंत में मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग हर तरफ से उठने लगी. जिसके बाद बिहार सरकार ने सितंबर 2013 में इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी.
![MUZAFFARPUR](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-muz-cbi1-vis6-byte1-10031_06112019183732_0611f_1573045652_402.jpg)
सालों बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी
नवरुणा के पिता का कहना है कि जिस तरह से जांच ऐजेंसियां काम कर रही हैं, आने वाले दिनों में और भी ऐसे केस सामने आएंगे. परिजनों ने नवरुणा की हत्या का आरोप भूमाफियों पर लगाया है. उनका कहना है कि जमीन हड़पने की नीयत से उनकी बेटी को मारा गया. साल 2014 से सीबीआई मामले की जांच में लगी है. लेकिन, अब तक आरोपी को सजा नहीं हो पाई है. अब सीबीआई ने पोस्टर जारी कर आमलोगों से मदद मांगी है. जारी पोस्टर में लिखा है कि इस गुत्थी को सुलझाने वाले को 10 लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा.