मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर अर्बन वन डिवीजन शत प्रतिशत स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टालेशन का कार्य पूरा करने वाला नॉर्थ बिहार का पहला डिवीजन बन गया है. इसकी आधिकारिक घोषणा ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह सीएमडी संजीव हंस आईएएस ने मुजफ्फरपुर समाहरणालय में आयोजित कार्यकर्म में घोषणा हुआ. संजीव हंस ने डिवीजन के सभी अभियंताओं, कर्मियों एवं मीटर लगाने वाली एजेंसी को बधाई दिया साथ ही सभी 74,605 उपभोक्ताओं के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें- बिजली कंपनी ऐप के माध्यम से करेगी काम, उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
"मुजफ्फरपुर सर्किल में पहला मीटर 29 दिसंबर 2022 को सरैयागंज में व्यवसायी चंद्रमोहन खन्ना के घर पर लगाया गया था. आज लगभग साढ़े आठ महीनों के बाद हमने मीटर इंस्टालेशन का कार्य पूरा कर दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व एवं ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव की अगुवाई में हम स्मार्ट मीटर इंस्टालेशन के क्षेत्र में हर दिन एक नई तरक्की कर रहे हैं और लगभग 19 लाख स्मार्ट मीटर इंस्टालेशन के साथ बिहार पूरे देश में अग्रणी भूमिका निभा रहा है."- संजीव हंस, प्रधान सचिव, ऊर्जा विभाग
स्मार्ट मीटर के हैं कई फायदे: ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि हमारे अधिकारियों ने कैंप और सोशल मीडिया के माध्यम से भी उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के फायदों के विषय में अवगत कराया है, जिससे उपभोक्ता बिना किसी विरोध के अपने घर और कार्यालयों स्मार्ट मीटर लगाने दे रहे हैं. स्मार्ट मीटर इंस्टालेशन में हमारे द्वारा किए जा रहे कार्यों के रणनीति को समझने के लिए दूसरे राज्य से भी बिजली विभाग के अधिकारी बिहार डिस्कॉम के अभियंताओं से बातचीत कर रहे हैं.
ट्रांसफार्मरों पर रखी जा सकेगी नजर: ऊर्जा हानि पर उन्होंने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के साथ हम ट्रांसफार्मर की एनर्जी ऑडिट भी कर रहे हैं. इससे हर मुहल्ले के ट्रांसफार्मरों पर नजर रखी जा सकेगी. हम आसानी से आपूर्ति की गई बिजली का विश्लेषण कर सकेंगे. इस मौके पर एनबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक डॉ. आदित्य प्रकाश ने कहा कि मुजफ्फरपुर अर्बन वन उत्तर बिहार का पहला स्मार्ट प्रीपेड वाला डिविजन हो गया है. इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं. उत्तर बिहार के अन्य सभी डिवीजन को भी इसका अनुसरण करना चाहिए.
"सभी लोगों को मीटर इंस्टालेशन का काम तय समय से पहले पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए. इसके माध्यम से न सिर्फ हम ATC लॉस को कम करने में सफल हुए हैं. बल्कि, ऊर्जा हानि में भी कमी आई है. स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को भी बहुत सहूलियत है. वे अपने बिजली खपत के अनुसार मनचाहा रिचार्ज कर सकते हैं. बिजली चोरी में भी कमी आई है."- डॉ. आदित्य प्रकाश, प्रबंध निदेशक, एनबीपीडीसीएल
लगाया जाएगा 13.70 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर: बता दें कि मुजफ्फरपुर सर्किल में कुल 13.70 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगना है. मुजफ्फरपुर अर्बन वन उत्तर बिहार का पहला शत प्रतिशत स्मार्ट मीटर वाला डिविजन बन गया. अब मुजफ्फरपुर का अर्बन दो भी जल्द शत प्रतिशत वाला घोषित होगा. कार्यक्रम के दौरान मुजफ्फरपुर अर्बन 1 डिवीजन में स्मार्ट मीटर के सफल इंस्टालेशन के लिए अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया. जिसमें सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर ख्वाजा जमाल, विद्युत अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश, विद्युत अधीक्षण अभियंता (एसटीएफ) अजय कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता विजय कुमार, सिक्योर मीटर्स लिमिटेड के सदस्य एवं डिवीजन के अन्य सदस्य शामिल थे.