ETV Bharat / state

अब मुजफ्फरपुर जंक्शन का शान बढ़ाएगा 100 फीट का तिरंगा

पूरे देश भर में और स्टेशनों पर सौ फीट पर तिरंगा फहराने की योजना है. पूर्व मध्य रेलवे के 11 स्टेशनों पर 100 फीट की ऊंचाई पर झंडा लगाया जाना है.

author img

By

Published : Mar 1, 2019, 8:48 AM IST

100 फीट का तिरंगा

मुजफ्फरपुरः मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सौ फीट का तिरंगा झंडा लगाया गया. इस झंडे को कोलकाता के एक निजी कंपनी ने तैयार किया है. यह झंडा 30 फीट लम्बा और 20 फीट चौड़ा है.

झंडा का वजन 20 किलो

गुरुवार को स्थानीय सांसद व सोनपुर के डीआरएम ने झंडा फहराया. झंडा का वजन 20 किलो है. 100 फीट लंबे इस लोहे के खम्बे पर तिरंगा शान से अनवरत फहराएगा. बता दें कि इस झंडे की विशेषता है कि यह हर शाम नहीं उतारा जाएगा. केवल खास मौके पर इसे आधा झुकाया जाएगा. वहीं विशेष कपड़े से बना झंडा आंधी तक को झेलने की क्षमता रखेगा.

100 फीट की ऊंचाई पर झंडा लगाया

मध्य रेलवे के 11 स्टेशनों पर 100 फीट पर झंडा लगानाहै

जंक्शन पर आयोजन के बाद स्थानीय सांसद अजय निषाद ने बताया कि सभी लोगों को तिरंगा झंडा का सम्मान करना चाहिये. पूरे देश भर में और स्टेशनों पर सौ फीट पर तिरंगा फहराने की योजना है. पूर्व मध्य रेलवे के 11 स्टेशनों पर100 फीट की ऊंचाई पर झंडा लगाया जाना है. इस मौके पर स्टेशन के दक्षिणी छोड़ पर यात्रियों के लिये लिफ्ट का उद्घाटन भी किया गया.

मुजफ्फरपुरः मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सौ फीट का तिरंगा झंडा लगाया गया. इस झंडे को कोलकाता के एक निजी कंपनी ने तैयार किया है. यह झंडा 30 फीट लम्बा और 20 फीट चौड़ा है.

झंडा का वजन 20 किलो

गुरुवार को स्थानीय सांसद व सोनपुर के डीआरएम ने झंडा फहराया. झंडा का वजन 20 किलो है. 100 फीट लंबे इस लोहे के खम्बे पर तिरंगा शान से अनवरत फहराएगा. बता दें कि इस झंडे की विशेषता है कि यह हर शाम नहीं उतारा जाएगा. केवल खास मौके पर इसे आधा झुकाया जाएगा. वहीं विशेष कपड़े से बना झंडा आंधी तक को झेलने की क्षमता रखेगा.

100 फीट की ऊंचाई पर झंडा लगाया

मध्य रेलवे के 11 स्टेशनों पर 100 फीट पर झंडा लगानाहै

जंक्शन पर आयोजन के बाद स्थानीय सांसद अजय निषाद ने बताया कि सभी लोगों को तिरंगा झंडा का सम्मान करना चाहिये. पूरे देश भर में और स्टेशनों पर सौ फीट पर तिरंगा फहराने की योजना है. पूर्व मध्य रेलवे के 11 स्टेशनों पर100 फीट की ऊंचाई पर झंडा लगाया जाना है. इस मौके पर स्टेशन के दक्षिणी छोड़ पर यात्रियों के लिये लिफ्ट का उद्घाटन भी किया गया.

Intro:मुज़फ़्फ़रपुर जक्शन पर कोलकाता में बना 30 फुट लंबा और 20 फुट चौड़ा तिरंगा झंडा गुरुवार को स्थानीय सांसद व सोनपुर डीआरएम ने फहराया गया। एक निजी कंपनी ने इसे तैयार किया है।


Body:झंडा का वजन 20 किलो है । विशेष कपड़े से बना झंडा आंधी तक को झेलने की छमता रखेगा ।100 फिट लंबे लोहे के खम्भे पर तिरंगा शान से अनवरत फहराएगा। इस झंडे की विशेषता है कि यह हर शाम उतारा नही जाएगा बस खास मौके पर इसे आधा झुकाया जाएगा । जक्शन पर इस आयोजन के बाद स्थानीय सांसद अजय निषाद ने बताया कि सभी लोगो को तिरंगा झंडा का सामान करना चाहिए पूरे देश में ए वन स्टेशनों पर 100 फिट पर तिरंगा फहराने की योजना है । इस मौके पर स्टेशन के दक्षणी छोड़ पर यात्रियों के लिए लिफ्ट का उदघाटन किया गया।
बाइट अजय निषाद सांसद मुज़फ़्फ़रपुर


Conclusion:पूर्व मध्य रेलवे के 11 स्टेशनों पर100 फिट की ऊंचाई पर झंडा लगाया जाना है। सोनपुर मंडल में ही हाजीपुर में केंद्रीय मंत्री रामविलाश पासवान झंडा फहराया अब मुज़फ़्फ़रपुर में स्थानीय सांसद अजय निषाद ने फहराया । देश के 75 ए वन स्टेशनों पर झंडा लगाने की योजना है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.