मुजफ्फरपुर: जिले में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
मामला जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र का है. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि युवती सुबह गांव में दूध लाने जा रही थी. इस दौरान चार युवकों ने उसे पकड़ लिया. युवकों ने खेत में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद पीड़िता का गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की.