मुजफ्फरपुरः जिले मेंं छठ महापर्व को लेकर घाटों पर की गई व्यवस्थाओं का शहर के नवनिर्वाचित विधायक विजेंद्र चौधरी और मेयर सुरेश कुमार ने निरीक्षण किया. साथ ही मौके पर मौजूद कर्मचारियों को कई निर्देश भी दिए.
छठ को लेकर शहर के सभी घाटों की बैरिकेडिंग की जा रही है साथ ही नगर निगम के जरिए घाटों की साफ-सफाई भी कराई गई है. मंगलवार को घाटों पर की गई व्यवस्था का निरीक्षण शहर के नवनिर्वाचित विधायक विजेंद्र चौधरी, नगर आयुक्त और मेयर सुरेश कुमार ने किया. उन्होंने सीढ़ी घाट, अखाड़ा घाट समेत कई घाटों का निरीक्षण किया.
कमियों को दूर करने का निर्देश
वहीं, इस निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां पाई गईं उनको चिन्हित करते हुए नगर निगम कर्मियों को निर्देशित किया गया कि उसे जल्द से जल्द दुरुस्त करें.
ये भी पढ़ेंः नहाए खाए के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू
घर से छठ करने की अपील
बीते दिनों गृह विभाग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने लोगों से छठ के दौरान घाट पर सार्वजनिक रूप से छठ करने के बजाय अपने ही घरों से छठ करने की अपील की है. ताकि कोरोना में अहतियात बरती जा सके.