मुजफ्फरपुरः नेपाल में हुई औसत से पांच से छह गुणा ज्यादा बारिश के कारण उत्तर बिहार की कई नदियां उफान पर हैं. उत्तर बिहार के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है. इस बीच बीती रात जिले के कटरा, औराई और गायघाट प्रखण्ड में बाढ़ की भयावह स्थिति पैदा हो गई. वहीं कटरा में बाढ़ से घिरे दो गांव में सर्पदंश से दो किशोर की मौत हो गई.
कई इलाकों में बिगड़े हालात
मुजफ्फरपुर जिले में बागमती के जलस्तर में तेजी से हो रही वृद्धि से कटरा, औराई और गायघाट प्रखंड में हालात बिगड़ गए हैं. तीनों प्रखंडों की तीन दर्जन से अधिक पंचायतों में बाढ़ के पानी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया. करीब तीन लाख की आबादी का जिला और प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. कटरा में बाढ़ से घिरे दो गांव में सर्पदंश से दो किशोर की मौत हो गई. मृतकों की पहचान बसंत गांव के साहेब मंडल के नाती राहुल कुमार और हरनौली निवासी रहबू टेलर के पुत्र के रूप में हुई है.
बचाव अभियान में जुटी NDRF
वहीं, कटरा प्रखण्ड मुख्यालय का तीन तरफ से सड़क संपर्क भंग हो गया है. बेनीबाद, औराई, कटरा, मझौली, कटरा यजुआर लखनपुर मुख्य सड़क पर दर्जनों जगह पानी का तेजी से बहाव हो रहा है. कई जगह सड़कें बह गई हैं. इससे प्रखंड की सवा दो लाख से अधिक की आबादी का प्रखंड व जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो गया है. औराई में एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान में जुटी है.
डीएम ने किया आपात बैठक
बता दें कि जिले के औराई कटरा और गायघाट में बाढ़ से बिगड़े हालात को देखते हुए डीएम आलोक रंजन घोष ने अधिकारियों के साथ आपात बैठक की. उन्होंने तीनों प्रखंडों के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की है. कटरा में अपर समाहर्ता आपदा, औराई में वरीय उपसमाहर्ता और गायघाट में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को बतौर प्रभारी अधिकारी प्रतिनियुक्त की है. इनके साथ अलग-अलग अफसरों की टीम बाढ़ राहत में काम करेगी.