ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: बाढ़ से बिगड़े हालात, लाखों लोग प्रभावित, सांप के काटने से 2 की मौत - alok ranjan ghosh

जिले में कई जगहों पर सड़कें बह गई हैं. जिला मुख्यालय से कई प्रखंड का संपर्क टूट गया है. एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान में जुट गई है.

flood
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 2:25 PM IST

मुजफ्फरपुरः नेपाल में हुई औसत से पांच से छह गुणा ज्यादा बारिश के कारण उत्तर बिहार की कई नदियां उफान पर हैं. उत्तर बिहार के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है. इस बीच बीती रात जिले के कटरा, औराई और गायघाट प्रखण्ड में बाढ़ की भयावह स्थिति पैदा हो गई. वहीं कटरा में बाढ़ से घिरे दो गांव में सर्पदंश से दो किशोर की मौत हो गई.

बाढ़ के पानी में फंसे लोग

कई इलाकों में बिगड़े हालात
मुजफ्फरपुर जिले में बागमती के जलस्तर में तेजी से हो रही वृद्धि से कटरा, औराई और गायघाट प्रखंड में हालात बिगड़ गए हैं. तीनों प्रखंडों की तीन दर्जन से अधिक पंचायतों में बाढ़ के पानी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया. करीब तीन लाख की आबादी का जिला और प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. कटरा में बाढ़ से घिरे दो गांव में सर्पदंश से दो किशोर की मौत हो गई. मृतकों की पहचान बसंत गांव के साहेब मंडल के नाती राहुल कुमार और हरनौली निवासी रहबू टेलर के पुत्र के रूप में हुई है.

flood
बाढ़ के पानी में फंसे लोग

बचाव अभियान में जुटी NDRF
वहीं, कटरा प्रखण्ड मुख्यालय का तीन तरफ से सड़क संपर्क भंग हो गया है. बेनीबाद, औराई, कटरा, मझौली, कटरा यजुआर लखनपुर मुख्य सड़क पर दर्जनों जगह पानी का तेजी से बहाव हो रहा है. कई जगह सड़कें बह गई हैं. इससे प्रखंड की सवा दो लाख से अधिक की आबादी का प्रखंड व जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो गया है. औराई में एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान में जुटी है.

flood
बाढ़ में बाइक लेकर फंसा युवक

डीएम ने किया आपात बैठक
बता दें कि जिले के औराई कटरा और गायघाट में बाढ़ से बिगड़े हालात को देखते हुए डीएम आलोक रंजन घोष ने अधिकारियों के साथ आपात बैठक की. उन्होंने तीनों प्रखंडों के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की है. कटरा में अपर समाहर्ता आपदा, औराई में वरीय उपसमाहर्ता और गायघाट में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को बतौर प्रभारी अधिकारी प्रतिनियुक्त की है. इनके साथ अलग-अलग अफसरों की टीम बाढ़ राहत में काम करेगी.

मुजफ्फरपुरः नेपाल में हुई औसत से पांच से छह गुणा ज्यादा बारिश के कारण उत्तर बिहार की कई नदियां उफान पर हैं. उत्तर बिहार के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है. इस बीच बीती रात जिले के कटरा, औराई और गायघाट प्रखण्ड में बाढ़ की भयावह स्थिति पैदा हो गई. वहीं कटरा में बाढ़ से घिरे दो गांव में सर्पदंश से दो किशोर की मौत हो गई.

बाढ़ के पानी में फंसे लोग

कई इलाकों में बिगड़े हालात
मुजफ्फरपुर जिले में बागमती के जलस्तर में तेजी से हो रही वृद्धि से कटरा, औराई और गायघाट प्रखंड में हालात बिगड़ गए हैं. तीनों प्रखंडों की तीन दर्जन से अधिक पंचायतों में बाढ़ के पानी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया. करीब तीन लाख की आबादी का जिला और प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. कटरा में बाढ़ से घिरे दो गांव में सर्पदंश से दो किशोर की मौत हो गई. मृतकों की पहचान बसंत गांव के साहेब मंडल के नाती राहुल कुमार और हरनौली निवासी रहबू टेलर के पुत्र के रूप में हुई है.

flood
बाढ़ के पानी में फंसे लोग

बचाव अभियान में जुटी NDRF
वहीं, कटरा प्रखण्ड मुख्यालय का तीन तरफ से सड़क संपर्क भंग हो गया है. बेनीबाद, औराई, कटरा, मझौली, कटरा यजुआर लखनपुर मुख्य सड़क पर दर्जनों जगह पानी का तेजी से बहाव हो रहा है. कई जगह सड़कें बह गई हैं. इससे प्रखंड की सवा दो लाख से अधिक की आबादी का प्रखंड व जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो गया है. औराई में एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान में जुटी है.

flood
बाढ़ में बाइक लेकर फंसा युवक

डीएम ने किया आपात बैठक
बता दें कि जिले के औराई कटरा और गायघाट में बाढ़ से बिगड़े हालात को देखते हुए डीएम आलोक रंजन घोष ने अधिकारियों के साथ आपात बैठक की. उन्होंने तीनों प्रखंडों के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की है. कटरा में अपर समाहर्ता आपदा, औराई में वरीय उपसमाहर्ता और गायघाट में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को बतौर प्रभारी अधिकारी प्रतिनियुक्त की है. इनके साथ अलग-अलग अफसरों की टीम बाढ़ राहत में काम करेगी.

Intro:नेपाल में हुई औसत से पांच से छह गुणा ज्यादा बारिश के कारण उत्तर बिहार की नदियों ने रौंद रूप धारण कर लिया है । उत्तर बिहार के कई इलाकों में बाढ़ की स्थित गंभीर हो गई है । इस बीच रविवार को देर रात मुज़फ़्फ़रपुर जिले के कटरा , औराई और गायघाट प्रखण्ड में बाढ़ की भयावह स्थिति को देखते हुए डीएम आलोक रंजन घोष ने अधिकारियों के साथ आपात बैठक की ।Body:मुज़फ़्फ़रपुर जिले में बागमती के जलस्तर में तेजी से हो रही वृद्धि से कटरा व औराई और गायघाट प्रखंड में हालात बिगड़ गए हैं। तीनों प्रखंड की तीन दर्जन से अधिक पंचायतों में बाढ़ का पानी कहर बरपाना शुरू कर दिया । करीब तीन लाख की आबादी का जिला व प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है ।कटरा में बाढ़ से घिरे दो गांव में सर्पदंश से दो किशोर की मौत हो गई । मृतकों की पहचान बसंत गांव के साहेब मंडल के नाती राहुल कुमार व हरनौली निवासी रहबू टेलर के पुत्र के रूप में हुई है । वही कटरा प्रखण्ड मुख्यालय का तीन तरफ से सड़क संपर्क भंग हो गया है। बेनीबाद कटरा औराई , कटरा मझौली , कटरा यजुआर लखनपुर मुख्य सड़क पर दर्जनों जगह पानी का तेजी से बहाव है । कई जगह सड़के बह गई है । इससे प्रखंड की सबा दो लाख से अधिक की आबादी का प्रखंड व जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो गया है ।औराई में एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान में जुटी है ।
बाइट सीता देवी , ग्रामीण
बाइट ब्रजकिशोर तिवारी ग्रामीणConclusion: मुज़फ़्फ़रपुर जिले के औराई कटरा और गायघाट में बाढ़ से बिगड़े हालात को देखते हुए डीएम ने तीनों प्रखंडों के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की ।कटरा में अपर समाहर्ता आपदा, औराई में वरीय उपसमाहर्ता और गायघाट में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बतौर प्रभारी अधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए है । इनके साथ अलग अलग अफसरों की टीम बाढ़ राहत में काम करेगी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.