मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाने में पुलिस ने प्रेमी जोड़ों का विवाह करवा दिया. प्रेमी की शादी दूसरी जगह तय होने के बाद प्रेमिका ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाई थी. इसके बाद पुलिस जब प्रेमी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी तो बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड के पास पहुंचा और कहने लगा आज ही हमलोग शादी करेंगे. युवक-युवती करजा थाने के मंदिर में सात फेरे लिए. थाने में ही शादी की सभी रस्में पूरी की गईं. शादी के बाद युवती ने पुलिस को धन्यवाद कहा.
ये भी पढ़ें: Muzaffarpur News: दो बच्चे की मां को चढ़ा प्यार का बुखार, प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या
थाने में सुनाई दर्द भरी कहानी: दरअसल दीदी के देवर से प्यार करने वाली प्रेमिका को प्रेमी ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया. जब प्रेमिका गर्भवती हो गई तो प्रेमी छोड़कर फरार हो गया. प्रेमी की शादी अलग जगह करने की बात सामने आयी तो युवती परेशान हो गई. उसने फौरन करजा थाने पहुंची और दर्दभरी कहानी पुलिस को बयां की.
"चार दिन पहले एक केस करजा थाना में दर्ज हुआ था. जिसमे पुलिस की कार्यवाई चल रही थी. इसी बीच प्रेमी युगल शादी कर ली. पीड़िता को पुलिस टीम पर काफी भरोसा था. पुलिस की दबिश के कारण प्रेमी अचानक शादी कर लिया है. मामले में अब अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है." - कुमार चंदन,एसडीपीओ, सरैया
चार दिन के अंदर मामला को सुलझाया: पीड़िता से पूरे मामले में गम्भीरतापूर्वक सुनने के बाद करजा थाना में कांड दर्ज कराया. सरैया एसडीपीओ कुमार ने यह पीड़िता को भरोसा दिलाया था कि एक सप्ताह के अंदर न्याय मिलेगा. पुलिस ने महज चार दिन के अंदर मामला को सुलझा को दोनों के परिणय सूत्र में बांध दिया.
पुलिस की हो रही तारीफ: लव स्टोरी को लेकर पीड़िता ने पुलिस को कॉल कर जानकारी दी और धन्यवाद दिया. इस अनोखी प्रेम कहानी की चर्चाएं हो रही है. पुलिस प्रशासन की खूब तारीफ हो रही है.