मोतिहारी जेल में बंद अमित शाह की पंचायत चुनाव में जीत, शराब तस्करी का चल रहा केस - etv hindi news
बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सातवें चरण की मतगणना की नतीजे आ गये हैं. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में जेल में पंचायत शराब तस्करी के आरोपी अमित शाह पंचायत चुनाव जीते गये हैं. पढ़ें पूरी खबर...
मुजफ्फरपुर : बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के सातवें चरण का मतगणना जिले के मीनापुर प्रखंड का भारी बवाल के बाद संपन्न हो गया. वहीं चुनावी नतीजे के बाद जेल में बंद एक उम्मीदवार का चुनाव जीतना चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, मीनापुर प्रखंड के पैगंबरपुर पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के पद पर अमित शाह ने पंचायत समिति सदस्य का चुनाव जीत लिया है. फिलहाल अमित शाह शराब तस्करी केस में मोतिहारी जेल में बंद हैं.
इसे भी पढ़ें : पंचायत चुनाव में पिट गया 'ग्लैमर'.. भोजपुरी फिल्म स्टार अर्चना सिंह की करारी हार
पटना मद्द निषेध की सूचना पर मोतिहारी के मधुबन थाना पुलिस ने 10 जुलाई को अहले सुबह एक ट्रक अवैध शराब बरामद किया था. जिसमें मधुबन थाना के पुलिस पदाधिकारी के बयान पर अमित शाह सहित कुल 21 कारोबारियों पर नामजद मामला दर्ज किया गया था. उसी कांड में अमित को मोतिहारी जेल में रखा गया. मतगणना स्थल पर लोगों में कोलाहल का विषय बना हुआ था कि आखिर जेल में बंद शराब मामले के आरोपी को कैसे चुनाव जीत गया और पंचायत समिति सदस्य बन गया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह लोकतंत्र है. जहां अपराधी और शराब कारोबारी भी जीत सकते हैं. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि शराब कारोबारी जीत गया है. फणीश्वर नाथ रेनू जैसे कवि के घर के लोग चुनाव हार गए, यही हमारा लोकतंत्र है. अब देखना होगा कि पूर्ण शराब बंदीवाले बिहार में शराब से जुड़े लोग जब जन प्रतिनिधि बनकर मैदान में आ गए हैं तो ऐसे में यह कहना जल्दबाजी होगा कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की मुहिम कितनी रंग लाएगी.
ये भी पढ़ें : बिहार में शराबबंदी उतनी सफल नहीं, यहां सरकारी तंत्र में ही छेद- NCW