मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव (Muzaffarpur Zila Parishad President election) को निष्पक्ष कराने को लिए जदयू नेता और पूर्व विधायक महेश्वर यादव (Former MLA Maheshwar Yadav) ने सीएम नीतीश कुमार से अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व एमएलसी दिनेश सिंह पर गंभीर आरोप भी लगाये हैं. उन्होंने साफ कहा कि दिनेश सिंह ने बिहार में जिला पार्षदों की खरीद-फरोख्त करके पंचायती राज पर कब्जा करने की परंपरा की शुरुआत की है.
ये भी पढ़ेंः सम्राट चौधरी ने तेजस्वी से पूछा- रेचल से आपने शादी कर ली, अब जातीय जनगणना की मांग क्यों?
महेश्वर यादव ने पूर्व एमएलसी दिनेश सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सबसे पहले अपनी पत्नी वीणा देवी (वर्तमान सांसद वैशाली) को जिला परिषद अध्यक्ष इसी तरीके से बनाया था. अब एक बार फिर जिला पार्षदों की खरीद फरोख्त कर रहे हैं.
पूर्व विधायक महेश्वर यादव ने कहा है कि दिनेश सिंह द्वारा पैसे के बल पर जिला परिषद पर कब्जा करने की सीख लेकर पूरे बिहार में भूमाफियाओं, शराब माफियाओं और अवैध रुपया कमाने वाले माफिया जिला परिषद और पंचायती राज संस्थाओं पर कब्जा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें - BJP सांसद ने कर दिया साफ- नहीं मिल सकता बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, JDU इसकी मांग ना करे
महेश्वर यादव ने ये भी कहा कि दिनेश सिंह तमाम पंचायत प्रतिनिधियों को अपने होटल मीनाक्षी इंटरनेशनल में बुलाकर मोटी रकम देते हैं. उन्होंने सीएम नीतिश से अपील करते हुए कहा है कि सभी आरोपों जांच की जाए और जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, चुनाव को स्थगित कर दिया जाए. साथ ही दिनेश सिंह को गिरफ्तार किया जाए. वहीं, पूरे मामले में जब एमएलसी दिनेश सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP