मुजफ्फरपुर: कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर दी है. वहीं जिले के होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज इस बीमारी के प्रतिरक्षण के लिए बेहद कारगार दवा उपलब्ध होने का दावा किया.
मुफ्त में किया जा रहा दवा वितरित
कोरोना वायरस से बचाव के लिए मुजफ्फरपुर होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मुफ्त में प्रतिरक्षण दवाई का वितरण शुरू किया गया है. इस प्रतिरोधक दवा को लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग मुजफ्फरपुर और आस-पास के जिले से आ रहे हैं.
जागरूकता के लिए बैनर पोस्टर भी लगाया जा रहा
इसको लेकर होमियोपैथी मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ एबी अंगार ने कहा कि कोरोना वायरस की प्रतिरोधक दवा के लिए मेडिकल कालेज में फिलहाल दो काउंटर शुरू किया गया है. यह प्रतिरोधक दवा काफी कारगार है. इसे सेंट्रल काउंसिल ऑफ रिसर्च ईन होम्योपैथी की अनुसंसा की पहल पर शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि सीसीआरएच के निर्देश पर जागरूकता के लिए बैनर पोस्टर भी लगाया जा रहा है और भीड़ को देखते हुए और भी दवा काउंटर खोले जाएंगे.
क्या है कोरोना वायरस?
कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है. इस वायरस के बारे में डब्लूएचओ का कहना है कि बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं. अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है.
कोरोना वायरस के लक्षण
कोरोना वायरस के लक्षण स्वाइन फ्लू जैसे हैं. इसके संक्रमण से नाक बहना, बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, सिर में तेज दर्द, निमोनिया, ब्रॉन्काइटिस और गले में खराश जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं. यह वायरस सबसे पहले चीन के वुहान शहर से फैलना शुरू हुआ. इसके बाद इस वायरस ने धीरे-धीरे पूरे विश्व में तेजी से अपना पांव फैलाया.