ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः होमगार्ड के बेटे को अपराधियों ने गोलियों से भूना - आनंद बिहार कॉलोनी

होमगार्ड जिला संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

मुजफ्फरपुर
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 11:08 AM IST

मुजफ्फरपुरः जिले में अहियापुर थाना क्षेत्र के आनंद बिहार कॉलोनी के पास शनिवार रात करीब 10 बजे अपराधियों ने होमगार्ड के बेटे को गोलियों से भून दिया. मृतक के पिता को किसी ने फोन पर इसकी जानकारी दी. पिता मौके पर पहुंचकर बेटे को एसकेएमसीएच ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ताबड़तोड़ मारी 6 गोलियां
बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय सुजीत कुमार अहियापुर थाने में पदस्थापित पिता प्रमोद कुमार राय को रात का खाना दे कर लौट रहा था. तभी घर के समीप बदमाशों ने उसके उपर एक के बाद एक छः गोलियों दाग दिए. गोलियों की आवाज सूनकर स्थानीय लोग घर से बाहर निकले तब तक अपराधी भाग चुके थे. गोली सुजीत के हाथ, गले और पेट में लगी थी.

पेश है रिपोर्ट

पुलीस ने की थी लापरवाही
होमगार्ड प्रमोद कुमार राय ने बताया कि कुछ दिन पहले रंगदारी मांगने के लिए बदमाशों ने घर में आकर मारपीट और तोड़फोड़ की थी. जिसकी शिकायत थाने में की गई थी, लेकिन तत्कालीन
थाना प्रभारी ने उसे गंभीरता नहीं लिया. फिर प्रमोद कुमार राय ने कोर्ट में दो बदमाशों के खिलाफ नामजद मुकदमा किया. जहां इसकी सुनवाई चल रही है.

मुजफ्फरपुर
मृतक का शव

इलाके में दहशत का माहौल
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी है और मामले की जांच में जुट गई है. इधर, सुजीत कुमार के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. इलाके में फिलहाल दहशत का माहौल है. वहीं, होमगार्ड जिला संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

मुजफ्फरपुरः जिले में अहियापुर थाना क्षेत्र के आनंद बिहार कॉलोनी के पास शनिवार रात करीब 10 बजे अपराधियों ने होमगार्ड के बेटे को गोलियों से भून दिया. मृतक के पिता को किसी ने फोन पर इसकी जानकारी दी. पिता मौके पर पहुंचकर बेटे को एसकेएमसीएच ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ताबड़तोड़ मारी 6 गोलियां
बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय सुजीत कुमार अहियापुर थाने में पदस्थापित पिता प्रमोद कुमार राय को रात का खाना दे कर लौट रहा था. तभी घर के समीप बदमाशों ने उसके उपर एक के बाद एक छः गोलियों दाग दिए. गोलियों की आवाज सूनकर स्थानीय लोग घर से बाहर निकले तब तक अपराधी भाग चुके थे. गोली सुजीत के हाथ, गले और पेट में लगी थी.

पेश है रिपोर्ट

पुलीस ने की थी लापरवाही
होमगार्ड प्रमोद कुमार राय ने बताया कि कुछ दिन पहले रंगदारी मांगने के लिए बदमाशों ने घर में आकर मारपीट और तोड़फोड़ की थी. जिसकी शिकायत थाने में की गई थी, लेकिन तत्कालीन
थाना प्रभारी ने उसे गंभीरता नहीं लिया. फिर प्रमोद कुमार राय ने कोर्ट में दो बदमाशों के खिलाफ नामजद मुकदमा किया. जहां इसकी सुनवाई चल रही है.

मुजफ्फरपुर
मृतक का शव

इलाके में दहशत का माहौल
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी है और मामले की जांच में जुट गई है. इधर, सुजीत कुमार के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. इलाके में फिलहाल दहशत का माहौल है. वहीं, होमगार्ड जिला संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

Intro:मुज़फ्फरपुर में बेख़ौफ़ बदमाशों ने अहियापुर थाना क्षेत्र के आनंद बिहार कॉलोनी के समीप शनिवार की रात दस बजे अपराधियों ने होमगार्ड जवान के पुत्र को गोलियों से भून दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। वही आपसी अदावत में हत्या की बात सामने आई है।Body:मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के आनंद बिहार कॉलोनी के समीप शनिवार की रात दस बजे अपराधियों ने होमगार्ड जवान के पुत्र को गोलियों से भून दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अहियापुर थाने में पदस्थापित होमगार्ड जवान प्रमोद कुमार राय के पुत्र सुजीत कुमार (22) के रूप में हुई है। वह बीए पार्ट टू का छात्र था। सूचना मिलने के बाद अहियापुर थाने की गश्ती दल मौके पर पहुंची। गश्ती टीम में सुजीत के पिता भी शामिल थे। घटना के समय वे संगम घाट के समीप गश्ती कर रहे थे। मौके पर बेटे को खून से लथपथ गिरे देख हैरान हो गए। आनन-फानन में उसे एसकेएमसीएच में लाया गया, लेकिन, पहुंचने के साथ ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद बेटे के शव के साथ लिपटकर चीत्कार मारकर रोने लगे। अन्य कर्मियों द्वारा उन्हें ढाढस देकर शांत कराने की कोशिश की गई। पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया है। अहियापुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। सभी बिंदुओं पर जांच कर अपराधियों की गिरफ्तारी की कवायद की जा रही है।
बाइट परिजन Conclusion:बताया गया कि प्रमोद मूल रूप से मोतिहारी के रहने वाले हैं। लेकिन करीब दो दशक से सहबाजपुर स्थित आनंद बिहार कॉलोनी में अपना मकान बनाकर सपरिवार रह रहे हैं।।शनिवार की रात पिता को खाना देकर अहियापुर थाना से सुजीत लौट रहा था। इसी क्रम में घर के समीप कॉलोनी में अपराधियों ने उसे गोलियों से भून दिया। ताबड़तोड़ छह गोली मारी जाने की बात सामने आई है। हाथ, गले व पेट के समीप गोली लगी है। गोलियों की आवाज सुनने के बाद पड़ोस के लोग निकले। लेकिन तब तक बदमाश भाग निकले। पूछताछ में पता चला कि कुछ दिन पूर्व रंगदारी मांगे जाने को लेकर होमगार्ड जवान के घर में तोड़फोड़ व मारपीट की घटना हुई थी। लेकिन पूर्व के थानाध्यक्ष ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसके कारण जवान को कोर्ट में दो लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज करना पड़ा था। इसके अलावा अन्य कारणों पर भी पुलिस जांच में जुटी है। बताया गया कि सुजीत की बहन की शादी दिसंबर में होनी थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। इधर, होमगार्ड जिला संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.