ETV Bharat / state

muzaffarpur crime news : रूठी पत्नी को गया था मनाने, ससुरालवालों ने मारपीट कर प्राइवेट पार्ट में डाल दिया ग्लास - एसकेएमसीएच

मुजफ्फरपुर जिले का एक युवक हैदराबाद में काम करता था. कुछ दिन पहले ही वह घर आया था. यहां किसी बात पर पत्नी से लड़ाई हो गयी. नाराज होकर पत्नी मायके चली गयी. कुछ दिन बाद युवक पत्नी को मनाने ससुराल पहुंचा. नाराज ससुरालवालों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. वह बेहोश हो गया. लौटकर जब घर आया तो उसके पेट में दर्द रहने लगा. इलाज के दौरान जब एक्स रे कराया तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ. पढ़िये ससुराल में क्या हुआ था उस युवक के साथ. muzaffarpur crime news

ग्लास
ग्लास
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 3:40 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 7:22 PM IST

दामाद की पिटाई.

मुजफ्फरपुरः श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (SKMCH) में गुरुवार शाम पेट दर्द की शिकायत लेकर एक युवक पहुंचा. उसने डॉक्टर को बताया कि पिछले कुछ दिनों से पेट में दर्द था. पास के डॉक्टर से चेक कराया था. उन्होंने पेट में गैस होने की आशंका जतायी. दवा दी, लेकिन कोई राहत नहीं मिली. उसके बाद SKMCH रेफर कर दिया. यहां डॉक्टर ने मरीज को एक्स रे कराने की सलाह. एक्स रे रिपोर्ट में चौकाने वाले खुलासे हुए.

इसे भी पढ़ेंः Murder In Muzaffarpur : बेर तोड़ने के विवाद में 13 वर्षीय बच्चे को मार डाला, 2 गिरफ्तार

मलद्वार में फंसा मिला ग्लासः मरीज के मलद्वार में स्टील का ग्लास फंसा (Glass inserted in youth anus in Muzaffarpur) मिला. एसकेएमसीएच के डॉक्टर ने बताया कि एक्स-रे में ग्लास के आकार जैसी धातु दिख रही है. डॉ. संतसेवी ने बताया कि मरीज का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. ग्लास निकालने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं ओपी प्रभारी आदित्य कुमार ने बताया कि इस मामले की कोई सूचना नहीं मिली है. परिजनों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

क्या है मामलाः साहेबगंज का पीड़ित युवक पीड़ित पवन कुमार दास हैदराबाद में काम करता है. कुछ दिन पूर्व घर आया था. यहां पत्नी से झगड़ा हो गया. नाराज होकर वह नैहर चली गयी. 15 दिन पूर्व वह पत्नी को मनाने ससुराल गया था. वहां पर उसके रिश्तेदारों ने मारपीट की. वह बेहोश हो गया था. होश में आने के बाद उसे मलद्वार में दर्द महसूस होने लगा. वह लौट कर घर आ गया. इसके बाद लगातार पेट दर्द रहने पर ग्रामीण चिकित्सक से इलाज कराया. जहां से SKMCH रेफर कर दिया. बाद में उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

'इस तरह की घटना के बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है. परिजनों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी' - आदित्य कुमार, ओपी प्रभारी

ससुराल वालों पर आरोपः ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि ससुराल वालों की पिटाई से जब युवक बेहोश हो गया होगा तब उसके मलद्वार के रास्ते ग्लास डाल दिया गया होगा. इस घटना को जिस किसी ने भी अस्पताल में सुना वे सन्न रह गये. फिलहाल इस घटना को लेकर पीड़ित पक्ष ने पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी है. पीड़ित पवन भी यह नहीं बता पा रहा है कि कैसे ग्लास उसे पेट के अंदर गया. हालांकि वह मारपीट किये जाने की बात स्वीकार कर रहा है.

दामाद की पिटाई.

मुजफ्फरपुरः श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (SKMCH) में गुरुवार शाम पेट दर्द की शिकायत लेकर एक युवक पहुंचा. उसने डॉक्टर को बताया कि पिछले कुछ दिनों से पेट में दर्द था. पास के डॉक्टर से चेक कराया था. उन्होंने पेट में गैस होने की आशंका जतायी. दवा दी, लेकिन कोई राहत नहीं मिली. उसके बाद SKMCH रेफर कर दिया. यहां डॉक्टर ने मरीज को एक्स रे कराने की सलाह. एक्स रे रिपोर्ट में चौकाने वाले खुलासे हुए.

इसे भी पढ़ेंः Murder In Muzaffarpur : बेर तोड़ने के विवाद में 13 वर्षीय बच्चे को मार डाला, 2 गिरफ्तार

मलद्वार में फंसा मिला ग्लासः मरीज के मलद्वार में स्टील का ग्लास फंसा (Glass inserted in youth anus in Muzaffarpur) मिला. एसकेएमसीएच के डॉक्टर ने बताया कि एक्स-रे में ग्लास के आकार जैसी धातु दिख रही है. डॉ. संतसेवी ने बताया कि मरीज का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. ग्लास निकालने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं ओपी प्रभारी आदित्य कुमार ने बताया कि इस मामले की कोई सूचना नहीं मिली है. परिजनों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

क्या है मामलाः साहेबगंज का पीड़ित युवक पीड़ित पवन कुमार दास हैदराबाद में काम करता है. कुछ दिन पूर्व घर आया था. यहां पत्नी से झगड़ा हो गया. नाराज होकर वह नैहर चली गयी. 15 दिन पूर्व वह पत्नी को मनाने ससुराल गया था. वहां पर उसके रिश्तेदारों ने मारपीट की. वह बेहोश हो गया था. होश में आने के बाद उसे मलद्वार में दर्द महसूस होने लगा. वह लौट कर घर आ गया. इसके बाद लगातार पेट दर्द रहने पर ग्रामीण चिकित्सक से इलाज कराया. जहां से SKMCH रेफर कर दिया. बाद में उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

'इस तरह की घटना के बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है. परिजनों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी' - आदित्य कुमार, ओपी प्रभारी

ससुराल वालों पर आरोपः ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि ससुराल वालों की पिटाई से जब युवक बेहोश हो गया होगा तब उसके मलद्वार के रास्ते ग्लास डाल दिया गया होगा. इस घटना को जिस किसी ने भी अस्पताल में सुना वे सन्न रह गये. फिलहाल इस घटना को लेकर पीड़ित पक्ष ने पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी है. पीड़ित पवन भी यह नहीं बता पा रहा है कि कैसे ग्लास उसे पेट के अंदर गया. हालांकि वह मारपीट किये जाने की बात स्वीकार कर रहा है.

Last Updated : Jan 20, 2023, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.