मुजफ्फरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा द्वारा चलाए जा रहे 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन के जवाब में गरीब जनक्रांति पार्टी ने 'मैं भी बेरोजगार' कैंपेन की शुरुआत की है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास कृष्ण जी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता दीनबंधु क्रांतिकारी ने अपने फेसबुक और ट्विटर पेज पर अपना नाम बदलकरइस कैंपेन की शुरुआत की. साथ ही दीनबंधु क्रांतिकारी ने कहा कि देश में युवाओं को भटकाने के लिए प्रधानमंत्री इस तरह की चालबाजी कर रहे हैं ताकि युवाओं का ध्यान बेरोजगारी की तरफ न जाए.
नेताओं ने कहा कि बिहार के 16 चीनी मिल जैसे पहले बंद थे आज भी वैसे ही बंद पड़े हुए हैं. अब तक बिहार में कोई भी मल्टीनेशनल कंपनी नहीं आ सकी और न ही बिहार के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए की इस दिशा में कोई काम किया गया. पार्टी नेताओं ने कहा कि गरीब जनक्रांति पार्टी इनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी.
मुहिम के माध्यम से लोगों को किया जायेगा जागरूक
नेताओं ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना भी शुरू हुई थी लेकिन ये योजना भी कागजों तक सिमट कर रही गई है. साथ ही दीनबंधु क्रांतिकारी ने कहा कि देश में युवाओं को भटकाने के लिए प्रधानमंत्री इस तरह की चालबाजी कर रहे हैं ताकि युवाओं का ध्यान बेरोजगारी की तरफ न जाए. लेकिन हम उनके इस मंसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे. इस मुहिम के माध्यम से लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाएगा.