मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में गैंगवार (Gang war in Muzaffarpur) के दौरान कुख्यात राजा ठाकुर मारा गया. इस पर लूट, हत्या, अपहरण समेत एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे. अहियापुर थाना के शबाजपुर के पास ये वारदात हुई है. डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि चक मोहम्मदपुर के रहने वाले एक लड़के की डेडबॉडी जियालाल चौक पर मिली थी. मृतक पर कई मामलों में केस दर्ज था और उसके फरारी के चलते उसके घर की कुर्की हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- सिवान में सिरकटी लाश मिलने से सनसनी, धड़ से नहीं हो पाई शिनाख्त
वर्चस्व को लेकर हुई हत्या: अहियापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि राजा ठाकुर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शुरुआती जांच से पता चला कि मारपीट में उसकी हत्या की गई है. DSP राघव दयान ने कहा कि परिजनों के बयान का इंतजार किया जा रहा है. उसके आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि आपसी वर्चस्व को लेकर कुख्यात राजा ठाकुर की हत्या की गई है.
''चक मोहम्मदपुर का एक लड़का था उसकी डेड बॉडी जियालाल चौक पर मिली थी. परिवार वालों ने सूचना दी है कि उसे कुछ लोग घर से उठाकर ले गए और मारपीट किया था. उसे पीट पीटकर मार डाला है. मृतक के परिजनों का फर्द बयान आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. मृतक पर पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज थे. और वो फरार चल रहा था. उसके घर की कुर्की भी हुई थी''- राघव दयाल, डीएसपी, नगर
इस मामले में गैंगवार सहित कई पहलू पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. लोगों का कहना है कि कहीं से लाकर शव फेंका गया है तो कोई यह कह रहा है कि विवाद के बाद बुरी तरह से मारपीट हुई है, जिसमें मौत हो गई है. डीएसपी राघव दयाल ने कहा कि एक डेड बॉडी पाई गई है जिसकी पहचान की गई है. मृतक पर करीब एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी को पीटकर हत्या की गई है. पोस्टमार्टम के बाद मामला क्लियर होगा.
आपको बता दें कि हाल ही के दिनों में कुख्यात राजा ठाकुर और एक अन्य अपराधी के बीच कई बार वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की घटना हो चुकी है. आशंका जताई जा रही है कि उक्त अपराध कर्मियों और उनके गुर्गो द्वारा ही राजा ठाकुर की निर्मम हत्या की गई. फिलहाल पुलिस की टीम पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा.