मुज़फ्फरपुरः जिले के गायघाट थाने को बिहार पुलिस भवन निर्माण के सौजन्य से ग्रेड 3 नये थाना भवन में पूरी तरह से शिफ्ट कर दिया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिमोट से इस भवन का शिलान्यास 2017 में किया था. पुराने थाना भवन के जर्जर होने से पुलिस पदाधिकारियों से लेकर आम जनता को समस्या का सामना करना पड़ता था. नया थाना परिसर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है.
ये भी पढ़े- तेजस्वी की खुली चुनौती- 'नहीं संभल रहा बिहार तो कुर्सी छोड़िए, हम बताएंगे काम कैसे करना है'
इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानेदार अमित कुमार ने बताया कि गायघाट थाना भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया. इसमें कार्य भी शुरू कर दिया गया है. इसके निर्माण से कर्मियों को कार्य करने में तो सहूलियत होगी ही, साथ ही उनके रहने के लिए आवास की भी व्यवस्था है. गायघाट के लोग काफी समझदार व शांतिप्रिय हैं. किसी भी तरह की कठिनाई नहीं हो इसके लिए पुलिस विभाग हमेशा तत्पर रहता है.