मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime In Muzaffarpur) हैं. रोजाना बदमाश किसी ना किसी आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद जिले में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. ताजा घटना में पुलिस ने लूटपाट करने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढे़ं- Muzaffarpur News: DRI टीम की बड़ी कार्रवाई, साढ़े तीन किलो सोने के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
चार अपराधी गिरफ्तार : मिली जानकारी के अनुसार जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र में बीते 23 फरवरी को शिवहर जिले के श्यामपुर भटा के रहने वाले शिक्षक नंदकिशोर सिंह से लूटपाट कालका पुलिस ने सफलतापूर्वक सुलझा लिया है. बदमाशों ने शिक्षक की बाइक और कागजात लूट लिए थे. डीएसपी पूर्वी मनोज पांडे के नेतृत्व में बनाई गई पुलिस टीम ने चार अपराधी जिसमें मोहम्मद इरशाद अमरजीत, अर्जुन और मुन्ना को धर दबोचा. ये सभी हवाई पट्टी थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं.
बदमाशों के पास से हथियार बरामद : बदमाशों के पास से पुलिस ने दो देसी लोडेड पिस्टल, 4 मोबाइल एवं अन्य सामान बरामद की है. अपराधियों से पूछताछ के क्रम में पुलिस को पकड़े गए अपराधियों के आपराधिक इतिहास भी मिला है. जिसमें दो बार जेल जा चुके हैं अपराधकर्मी. पूरे मामले को बताते हुए डीएसपी पूर्वी मनोज पांडे ने कहा कि- "पुलिस को अहम कामयाबी हाथ लगी है. लूटपाट करने वाले स्थानीय गिरोह का सफलतापूर्वक उद्भेदन कर दिया गया. चार अपराधियों को मोबाइल के साथ-साथ अन्य सामान के साथ पकड़ा गया. इनके सिंडिकेट से जुड़े अन्य लोगों का भी सत्यापन चल रहा है. जल्द ही पूरे ग्रुप का पुलिस डिटेल खंगाल लेगी. पकड़े गए अपराधकर्मियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है."