मुजफ्फरपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण राज्य सरकार ने 16 अगस्त तक लॉकडाउन की घोषणा की है. लेकिन 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है. आरजेडी ने सरकार पर लॉकडाउन के नाम पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया है.
आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रमई राम ने लागू लॉकडाउन को लेकर राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार की नीयत लॉकडाउन को लेकर ठीक नहीं है. यह सरकार पूरी तरह से जनतंत्र विरोधी रवैया अपना रही है. उन्होंने सरकार से स्वतंत्रता दिवस के दिन लॉकडाउन हटाने की मांग की, ताकि लोग इस राष्ट्रीय पर्व को पूरे उत्साह के साथ मना सकें.
राम मंदिर शिलान्यास को लेकर साधा निशाना
इसके अलावा रमई राम ने केंद्र सरकार पर राम मंदिर शिलान्यास को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस कोरोना संक्रमण काल में अयोध्या में इतना भव्य आयोजन किया जा सकता है तो ऐसे में एक दिन स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन पर रोक, कैसे जायज हो सकता है. इसीलिए उन्होंने सरकार से लॉकडाउन को लेकर अपने फैसले पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया.