मुजफ्फरपुर: रंगों का त्योहार होली आज पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. लेकिन बाबा गरीब नाथ की नगरी मुजफ्फरपुर की नगरी की होली के कुछ अनोखी दिखी.
अनूठी होली
इस जिले की एक परंपरा यह है कि यहां होली की शुरुआत लोग बाबा गरीब नाथ मंदिर में जाकर करते हैं. वे वहां भगवान भोलेनाथ पर रंग गुलाल चढ़ाते है. उसके बाद ही अपने ईस्ट मित्रों, सगे-सम्बन्धियों के घर घूम-घूम कर होली मनाते और फाग के गीत गाते हुए एक-दूसरे को बधाईयां देते हैं.
मंदिर महंत ने यह कहा
मंदिर के महंत प्रधान पुजारी विनय पाठक से बात करने पर उन्होंने बताया कि सदियों से मुजफ्फरपुर की अलग परम्परा रही है. यहां के निवासी बाबा गरीब नाथ मंदिर में भोलेनाथ को गुलाल चढ़ाने के बाद ही आपस में होली मिलन करते हैं.